Video: महिला के साथ बिहार पुलिस के इंस्पेक्टर की बदसलूकी कैमरे में हुई कैद
बिहार पुलिस के अमानवीय व्यवहार का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक पुलिस कर्मी महिला के साथ बदसलूकी करता दिख रहा है। वीडियो राज्य के भागलपुर जिले में लादीपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। स्थानीय मीडिया के अनुसार लादीपुर के बसंतपुर गांव में कुछ अराजक तत्वों ने फायरिंग की जिसमें पांच लोग घायल हो गए थे। ये मामला पुलिस के पास पहुंचा तो इसपर कार्रवाई शुरू हुई। पुलिस बल गांव पहुंचा। इस पुलिस टीम में एक भी महिला कर्मी नहीं थी। गांव में पुलिस की दबिश देख लोग इधर उधर भागने लगे। पुलिस ने भी जमकर लाठियां भांजीं। एक पुलिस वाले के हत्थे एक महिला चढ़ गई। किसी महिला पुलिसकर्मी के गैर मौजूदगी में वह खुद पत्ली सी गली में भाग रही महिला को घेर कर पीटने लगा। इस पुलिसवाले ने महिला के बाल खींचे और उसपर लात घूसे भी बरसाए।
बिहार पुलिस के इस रूप का किसी ने वीडियो बना लिया। ये वीडियो धीरे-धीरे वायरल होने लगा। इस वीडियो पर जब डीआईजी विकास वैभव और जिले के एसएसपी मनोज कुमार से सवाल पूछा गया तो उन्होने इस बारे में जानकारी होने से इनकार करते हुए कहा कि शिकायत मिलती है तो इसपर कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है आरोपी का नाम भारत भूषण है। वह लादीपुर थाना में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है।