कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी को नोटिस, नीरव मोदी को पैसे देने का आरोप
पीएनबी घोटाले की जांच की जद में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी का परिवार आता दिख रहा है। मुख्य आरोपी नीरव मोदी से फायदा लेने और आर्थिक लेन-देन के मामले में अब आयकर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आयकर विभाग के जोधपुर रेंज ने उनकी पत्नी अनीता सिंघवी को नोटिस जारी कर नीरव मोदी से हुए आर्थिक लेन-देन पर जवाब-तलब किया है। यह दीगर बात है कि आयकर विभाग या फिर सिंघवी परिवार की ओर से इस पर कोई बयान नहीं दिया गया है।
11 हजार 300 करोड़ का पीएनबी घोटाला सामने आने के बाद जब कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की तो बचाव में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस नेता सिंघवी पर नीरव मोदी से फायदा लेने का आरोप लगाया। इस पर अभिषेक मनु सिंघवी भड़क उठे थे और उन्होंने आपराधिक और मानहानि का का मुकदमा करने की धमकी दी थी। सिंघवी ने कहा कि बीजेपी के नेता जिस तरह से मुझे नीरव मोदी मामले में खींच रहे हैं, मैं उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा और मानहानि केस कर सकता हूं।’ उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उनकी पत्नी या बेटे का गीतांजलि या नीरव मोदी की कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है। सूत्र बता रहे हैं कि आयकर विभाग ने अनीता सिंघवी से नीरव मोदी के जरिए आर्थिक लाभ हासिल करने की शिकायतों पर सफाई मांगी है। सिंघवी परिवार के जवाब के बाद आयकर विभाग इस मामले में आगे की कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है। कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट में वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि बीजेपी नेताओं की ओर से उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।