यूपी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ठेकेदारों से कहा- कमाओ, लेकिन ऐसे खाओ जैसे…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और उनकी कैबिनेट ने भले ही सूबे से भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के वादे किए हों। लेकिन इस मामले में सरकार अब थोड़ी छूट देती हुई नजर आ रही है। खबर के अनुसार बीते रविवार (10 सितंबर) को हरदोई जिले के एक कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य ने कहा कि यहां ठेकेदार दाल में नमक बराबर ही खाएं। सरकार में लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी संभालने वाले मौर्य ने आगे कहा, ‘पिछले सरकारों के जो कारनामे पता चला वो चौंकाने वाले थे। सड़क निर्माण का काम सिर्फ कागजों पर हुआ और भुगतान कर दिया गया। लेकिन जमीन पर सड़क कहां बनी इसका पता ही नहीं था। मगर सड़क निर्माण के नाम पर अब भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जाएगा। ठेकोदारों को सरकारी पैसा लूटने नहीं दिया जाएगा। हालांकि ठेकेदार व्यवसाय की तरह ठेकेदारी करें और दामल में नमक बराबर खाएं तो ठीक है। बड़ा घोटाला या गड़बड़ी करेंगे तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’
कार्यक्रम में डीप्टी सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश को आराम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अखिलेश अभी डिप्रेशन में हैं इसलिए कुछ दिन घर में बैठकर आराम करें। पिछली सरकार पत्थर दिल थी जो सिर्फ शिलान्यास ही करती थी। लेकिन भारतीय जनता पार्टी सिर्फ विकास पर भरोसा करती है।