पटना में हॉस्टल में घुस कर नॉर्थ ईस्ट की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में IRS अफसर हुआ गिरफ्तार
बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने ज्वाईंट इंनकम टैक्स कमिश्नर को छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है। मेडिकल की तैयारी कर रही एक सिक्किम की एक छात्रा ने IRS अदिकारी के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज करवाया था। पीड़ित छात्रा के मुताबिक ज्वाइंट कमिश्नर रामबाबू गुप्ता बीती 17 फरवरी को उसके हॉस्टल के कमरे में घुस गए और उसके साथ छेड़छाड़ की। इस घटना के बाद पीड़िता इतनी सहम गई कि उसने अपने पिता को सिक्किम से पटना बुला लिया। मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र का है। यहां रेलवे कॉलोनी में एक गर्ल्स हॉस्टल है। इस हॉस्टल में सिक्किम की लड़कियों का एक ग्रुप रह कर मेडिकल की तैयारी कर रहा है। आरोप है कि इसी ग्रुप की एक लड़की के साथ राम बाबू गुप्ता ने छेड़छाड़ की है। मंगलवार पीड़िता ने अपने पिता के साथ थाने में ज्वाइंट कमिश्नर के खिलाफ मॉलेस्टेशन का केस दर्ज करवाया।
पीड़िता की शिकायत पर पटना पुलिस की एक टीम बुधवार सुबह 3 बजे के करीब आयकर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर रामबाबू गुप्ता के निवास पर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आयकर आयुक्त को कोतवाली थाने में रखा गया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
रामबाबू गुप्ता इंडियन रेवेन्यू सर्विस के 2005 बैच के ऑफिसर हैं। वह पटना में एक्लव्य सुपर थर्टी नाम से मेडिकल कोचिंग भी चलाते हैं। इसी कोचिंग का अपना हॉस्टल भी है। जहां वारदात होने की बात सामने आई है। सिक्किम की कई लड़कियां इसी कोचिंग सेंटर में रहकर तैयारी करती हैं।