ईडी ने जब्त की नीरव मोदी की ये सुपर लग्जरी गाड़ियां, साढ़े 6 करोड़ की रोल्स रॉयस घोस्ट भी शामिल

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार (22 फरवरी, 2018) को कहा है कि पंजाब नेशनल बैंक में 11,400 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी समूहों के 94.52 करोड़ रुपए कीमत के म्यूचुअल फंड्स और शेयर फ्रीज किए हैं। ईडी ने धन शोधन निषेध कानून (पीएमएलए) के आपराधिक प्रावधानों के तहत नीरव मोदी के खिलाफ अपनी जांच के संबंध में उसकी नौ लग्जरी कारें भी जब्त की हैं।

 

nirav modi

इसमें करीब साढ़े छह करोड़ की रोल्स रॉयस घोस्ट, दो मर्सडीज बेंज (दोनों की कीमत डेढ़ करोड़ से ज्यादा), एक पॉर्श पनामेरा (करीब दो करोड़), एक टोयोटा फॉर्च्यूनर (करीब तीस लाख), टोयोटा इनोवा (करीब 20 लाख) और होंडा की तीन लग्जरी कारें शामिल हैं।

 

nirav modiबता दें कि जितनी गाड़ियां जब्त की गई हैं, उनके नंबर सिर्फ एक अंक में हैं।

 

nirav modi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *