साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलयर्स का जन्म 17 फरवरी 1984 को प्रीटिरिआ में हुआ था। इस खिलाड़ी के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस दाएं हाथ के बल्लबाज के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 110 टेस्ट की 183 पारियों में 16 बार नाबाद रहते हुए 8338 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 21 शतक और 42 अर्धशतक जड़े। वहीं 228 एकदिवसीय मैचों डिविलियर्स 25 शतक और 53 अर्धशतक की मदद से 9577 रन बना चुके हैं। डिविलियर्स ने 30 मार्च 2013 को डेनियल से शादी की थी। डिविलयर्स भले ही आज दो बच्चों के पिता हैं लेकिन उनकी पत्नी किसी मॉडल से कम नजर नहीं आतीं…
डिविलियर्स ने 2004 में टेस्ट, 2005 में वनडे और 2005 में टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था। जुलाई 2014 में डिविलियर्स टेस्ट और वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज बने।
डिविलियर्स की मुलाकात डेनियल स्वर्ट से 2007 में एक पार्टी के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच करीबियां बढ़ने लगीं।
डिविलियर्स और डेनियल के पिता आपस में दोस्त थे, जिसके चलते दोनों के परिवार के बीच भी संबंध काफी अच्छे थे।
2011 में ग्रीम स्मिथ की शादी के दौरान डिविलिर्स अपनी प्रेमिका डेनियल संग नजर आए, जिसके बाद दोनों के बीच रिश्ते की बात फैल गई।
साल 2013 में आईपीएल शुरू होने से पहले डिविलियर्स ने डेनियल स्वर्ट को भारत में प्रपोज किया। इसके कुछ ही समय बाद दोनों विवाह बंधन में बंध गए।
डेनियल कई बार आईपीएल में अपने पति को चीयर करने पहुंच चुकी हैं। उनको भारत से काफी लगाव भी है।
डेनियल के दो बच्चे हैं। बड़े बेटे का नाम अब्राहम और छोटे बेटे का नाम जॉन रिचर्ड है।
डेनियल के ट्विटर पर 23 हजार से ज्यादा, जबकि इंस्टाग्राम पर 214 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।