भारतीय सेना ने तबाह किया पाकिस्तानी बंकर, सामने आया VIDEO

भारत ने सीमा पर अकारण ही संघर्ष विराम का उल्‍लंघन करने वाले पाकिस्‍तान को करारा जवाब दिया है। भारतीय जवानों ने जम्‍मू के मेंढर सेक्‍टर से लगते पड़ोसी देश के बंकर को रॉकेट लांचर से तबाह कर दिया। इस कार्रवाई में पाकिस्‍तानी जवानों के मारे जाने की भी बात कही जा रही है। भारतीय जवानों ने एलओसी (लाइन ऑफ कंट्रोल) के उस पार आधे किलोमीटर के दायरे में आने वाले बंकर को निशाना बनाया था। मीडिया रिपोर्ट में पाकिस्‍तानी सेना के कई बंकरों के तबाह होने का दावा किया गया है। पाकिस्‍तानी सेना इन्‍हीं पोस्‍टों के जरिये भारत में घुसपैठ कराता था। भारतीय सेना का कहना है कि यहीं से भारत में आतंकियों को भेजा जाता था। वीडियो में रॉकेट लांचर से किए गए हमले की तीव्रता को देखा जा सकता है। पाकिस्‍तानी सेना का बंकर कुछ सेकेंड में ही तबाह हो गया। सीमा पार हर तरफ धूल और धुएं का गुबार उठ गया। सेना का दावा है कि इस हमले में पाकिस्‍तानी सेना के कई जवान मारे गए हैं। भारतीय सेना ने पिछले साल भी सीमा से लगते कई बंकरों को तबाह किया था। बता दें कि भारत संघर्ष विराम के उल्‍लंघन को लेकर पाकिस्‍तान को कई बार चेतावनी दे चुका है, लेकिन इससे पड़ोसी देश की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा था। जम्‍मू में पूंछ और कश्‍मीर के बारामूला जिलों से लगते इलाकों में पाकिस्‍तानी सेना द्वारा अकारण गोलीबारी की गई। भारत की कार्रवाई में पिछले कुछ महीनों में पाकिस्‍तान के कई जवान मारे जा चुके हैं।

लगातार कर रहा संघर्ष विराम का उल्‍लंघन: पाकिस्‍तान की ओर से जम्‍मू और कश्‍मीर के कई सीमाई इलाकों में अकारण संघर्ष विराम का उल्‍लंघन करने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पड़ोसी देश ताबड़तोड़ गालीबारी कर आतंकियों को भारतीय सीमा में धकेलने के प्रयास में जुटा रहता है। पिछले कुछ महीनों में जम्‍मू के साथ ही कश्‍मीर में भी आतंकियों ने कई हमलों को अंजाम दिया है। हाल में ही आतंकवादियों ने सेना के सुंजवान कैंप पर हमला कर दिया था। इसमें छह जवान शहीद हो गए थे, जबकि एक आम नागरिक की भी जान चली गई थी। इससे पहले श्रीनगर में हरि सिंह अस्‍पताल पर हमला कर एक पाकिस्‍तानी आतंकवादी को छुड़ा लिया गया था। श्रीनगर में ही सीआरपीएफ के एक कैंप पर हमले का प्रयास किया गया था, जिसे जवानों ने नाकाम कर दिया था। एयरफोर्स स्‍टेशन को भी निशाना बनाने का नापाक प्रयास किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *