मनीष सिसोदिया का बयान- ‘सभी स्कूल कराएं कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन’

दिल्ली सरकार ने राजधानी के सभी स्कूलों को अपने कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराने का आदेश दिया है। गुरुग्राम स्थित रेयान स्कूल में एक बच्चे की मौत और दिल्ली के एक निजी स्कूल में बच्ची के साथ बलात्कार की घटना के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में राजधानी के स्कूलों में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिए सोमवार को बुलाई गई बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक में स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने का भी फैसला किया गया।  मनीष सिसोदिया ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों, स्कूल प्रबंधकों और पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सरकारी और निजी, सभी स्कूलों में तैनात हर कर्मचारी का पुलिस सत्यापन कराने का अहम फैसला किया गया। उन्होंने बताया कि शिक्षक वर्ग से इतर सफाइकर्मी और सुरक्षा गार्ड सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों का नियमित तौर पर पुलिस सत्यापन कराया जाएगा। यह काम तीन हफ्ते के भीतर पूरा किया जाएगा। इसके लिए जारी आदेश में हर स्कूल को एक हफ्ते के भीतर अपने हर कर्मचारी से जुड़ी जानकारी का ब्योरा स्थानीय पुलिस थाने को देना होगा।

सिसोदिया ने कहा कि बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने स्कूलों की ओर से दिए गए ब्योरे का 15 दिन के भीतर सत्यापन कराने का भरोसा दिलाया है। इस तरह यह कवायद तीन हफ्ते में पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सत्यापन का ब्योरा शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इसे हर महीने अपडेट भी किया जाएगा ताकि स्कूल प्रबंधन द्वारा नए कर्मचारी नियुक्त करने पर इसकी जानकारी शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपडेट हो सके। इसके अलावा सरकार ने सभी स्कूलों के प्रबंधन से कहा है कि कर्मचारी नियुक्त करते समय दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर मौजूद बाल अपराधों में लिप्त अपराधियों की सूची की जांच कर लें, जिससे किसी संदिग्ध की स्कूल में पहुंच को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मचारी को नियुक्त करने से पहले स्कूल प्रबंधन को पुलिस सत्यापन कराना अनिवार्य होगा। बैठक के दौरान लिए गए अन्य फैसलों में सभी स्कूलों की हर कक्षा, खेल के मैदान और कॉरीडोर सहित सभी अहम जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अनिवार्यता लागू करना शामिल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *