घोटालेबाजों को सजा दिलाने के लिए सख्त होंगे भारतीय कानून : जेटली

सरकारी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए 11,300 करोड़ रुपये के घोटाला का जिक्र किए बगैर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि घोटालेबाजों को सजा दिलाने के लिए भारतीय कानून को सख्त किया जाएगा। पीएनबी घोटाले पर अपने पहले सार्वजनिक बयान में जेटली ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि घोटालेबाजों को कानून के कटघरे में खड़ा करना सरकार की जिम्मेदारी है।

जेटली ने ईटी वैश्विक व्यापार सम्मेलन में शनिवार को कहा, “भारतीय कारोबारियों को नैतिक कारोबार सीखना होगा। जो लोग इससे भटकते हैं, उन्हें न केवल व्यापार और नागरिक कानूनों का सामना करना पड़ेगा, बल्कि ऐसे अपराधियों पर आपराधिक कानून के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।”

उन्होंने यह भी कहा कि व्यवसाय करने के दौरान भारतीय उद्योगों को नैतिकता की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए और इस बारे में आत्मचिंतन करना चाहिए। वित्तमंत्री ने कहा, “सरकारें क्या कर रही हैं, इस पर हमेशा नजर रखी जाती है, लेकिन अब भारतीय उद्योग को अपने भीतर झांकने की जरूरत है।” उन्होंने कहा कि उद्योग, चार्टर्ड अकाउंटेंट के साथ मिलकर, कई सालों से काम कर रहे थे और कई तरह की फर्जी कंपनियां बनाकर घोटाला कर रहे थे और कर नहीं चुका रहे थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *