अयोध्या विवाद: असदुद्दीन ओवैसी बोले- हम नहीं छोड़ेंगे दावा, मस्जिद जहां पर थी वहीं दोबारा बनाएंगे
एआईएमआईएम प्रमुक असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि अयोध्या में ही बाबरी मस्जिद रहेगी। एक बार फिर से अयोध्या विवाद को हवा देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम विवादित जमीन पर बाबरी मस्जिद का दावा कभी नहीं छोड़ेंगे। असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, ‘हमारी मस्जिद थी, है, रहेगी और इंशाल्लाह सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में आने के बाद यह एक बार फिर से उसी जगह पर बनेगी।’ ओवैसी ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आस्था के आधार पर नहीं बल्कि सबूतों के आधार पर होगा।’
हैदराबाद से लोकसबा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला धार्मिक आस्था की बजाय सबूतों पर आधारित होगा। यही नहीं उन्होंने विवादित स्थल पर बाबरी मस्जिद के निर्माण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता भी जताई। एआईएमआईएम अध्यक्ष ने कहा, ‘वे लोग जो हमें डरा रहे हैं और हमारी शरीयत के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं, वे हमें दावा छोड़ने को कह रहे हैं। मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि हम अपनी मस्जिद कभी नहीं छोड़ेंगे।’
पीएनबी घोटाले को लेकर भी असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। इस मुद्दे पर ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री का गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चौकसी से क्या संबंध है। ओवैसी ने कहा, ‘जो लोग हमें पाकिस्तानी कहते हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि हर्षद मेहता, केतन पारेख और नीरव मोदी मुस्लिम थे क्या? पीएम मोदी जिन लोगों को भाई कहते हैं, उन्होंने हमारे देश को लूटने का काम किया।’ ओवैसी ने कहा कि देश में मुस्लिमों का दर्जा दूसरी श्रेणी के नागरिकों का कर दिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘हम हिंदू-मुस्लिम भाई के सिद्धांत पर यकीन करते हैं, लेकिन इसने कभी हमारी मदद नहीं की। देश अब हिंदुत्व की ओर बढ़ रहा है। हमारे साथ देश में दूसरी श्रेणी के नागरिक जैसा बर्ताव किया जा रहा है।’