Video: ISI से लिंक बता मुझ पर किए कई जुल्म-म्यांमार में गिरफ्तार पाकिस्तानी पत्रकार की आपबीती
रोहिंग्या मुसलमानों के म्यांमार से विस्थापन की चर्चा इस समय पूरी दुनिया में हैं। म्यांमार में हो रहे इस हिंसा का ज्यादा प्रभाव पड़ोसी देश होने के नाते भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान पर भी पड़ रहा है। इन तीनो देशों में म्यांमार के रोहिंग्या मुसलमान भारी संख्या में भाग कर आ रहे हैं। पाकिस्तान में मुस्लिम देश होने के नाते इस पूरे मामले में ज्यादा संवेदनशील रूख अपना रखा है। पाकिस्तान चैनल का एक पत्रकार इसी आमिर लियाकत रिपोर्टिंग करने के लिए म्यांमार पर गए थे चैनल का दावा है कि उन्हें एयरोपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे संपर्क टूट गया था। अब आमिर लियाकत म्यांमार से लौट आए हैं और अपने चैनल के स्टूडियो में बैठकर बता रहे हैं कि उनके साथ वहां क्या सलूक किया है।
आमिर ने बताया कि म्यांमार एयरपोर्ट पर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े होने का आरोप लगया गया जब उन्होंने बताया कि वो पत्रकार है और वहां की हकीकत देखना चाहते हैं तो उनके फोन की चैकिंग की गई। उसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकार से सवाल जवाब किए उनकी सोशल मीडिया से जुड़े सवाल जवाब किए। इसके बाद उन्होंने रोहिंग्या और आंग साग सू की पर उनकी रिपोर्टिंग पर सवाल जवाब किए। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी दूतावास की अलोचना की साथ ही पाकिस्तानी और म्यांमार के रिश्तों पर टिप्पणी की उन्होंने कहा कि इतना बुरा सलूक तो पाकिस्तानियों के साथ अमेरिकी एयरपोर्ट पर पाकिस्तानियों के साथ नहीं होता जैसा रंगून एयरपोर्ट पर हुआ। इसके बाद उन्हें धक्के देते हुए हुए उन्हें जबरदस्ती जहाज में बैठा कर उन्हें थाईलैंड की फ्लाइट में बैठाकर उन्हें जबरदस्ती भेज दिया गया। इसके बाद मालद्वीप के रास्ते से पहुंचने का भी प्लान था लेकिन गैरकानूनी होने के कारण उन्होंने ये प्लान ड्रॉप कर दिया। हालांकि जिस नाटकिए ढंग से वो म्यांमार जाकर वापिस भी आ गए हैं उनकी कहानी कितनी सही है कहा नहीं जा सकता है।