CCTV ने किया खुलासा: 9 बच्‍चे को कुचलने वाली VAN का ड्राइवर था बिहार भाजपा का नेता

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर में शनिवार को हुए सड़क हादसे मामले में एक नया खुलासा हुआ है। सीसीटीवी फुटेज से यह बात सामने आई है कि जिस गाड़ी से कुचलकर नौ मासूम बच्चों की मौत हुई थी उसे खुद भाजपा नेता मनोज बैठा चला रहे थे। घटना के बाद यह बात कही जा रही थी कि गाड़ी मनोज बैठा की है और अब यह बात भी सामने आ गई है कि वे (मनोज बैठा) ही अपनी गाड़ी चला रहे थे। घटना के पीड़ितों मो. अंसारी व अन्य ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। पुलिस ने बयान के आधार पर घटना के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी में भाजपा नेता मनोज बैठा को मुख्य आरोपी बनाया गया है। पुलिस के मुताबिक मनोज बैठा पर गैर इरादतन हत्या समेत कुछ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस घटना की आगे की जांच का काम थानेदार सोना प्रसाद सिंह को सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि मनोज अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की है लेकिन उसे सफलता नहीं मिली है। शनिवार को हुए इस सड़क हादसे की चपेट में कई मासूम बच्चे आ गए थे। इनमें से नौ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दस बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। इनमें से एक की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश का भड़क गया था। लोगों को शांत कराने के लिए डीएम व एसएसपी को आना पड़ा। बताया जा रहा है कि प्रशासन की ओर से पीड़ितों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने की भी घोषणा की गई है।

दूसरी तरफ, मामला अब भी पुरी तरह से शांत नहीं हुआ है। पीड़ितों के परिजन अपने मासूम बच्चों को खोने से काफी दुखी और क्रोध में हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है, ताकि किसी भी तरह की संभावित हिंसक घटना को रोका जा सके। लेकिन स्थानीय लोगों का गुस्सा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। वे रविवार को भी हादसे के विरोध में और न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे थे जिससे यातायात काफी हद तक प्रभावित हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *