यूपी: ट्रैफिक में फंसकर छूटी मंत्रीजी की ट्रेन तो एसओ हटाए गए, चेकपोस्‍ट के स्टाफ भी बदलेंगे

उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक मंत्री की ट्रेन क्या छूटी, प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। जिले के एसपी ने सैयदराजा थाने के स्टेशन ऑफिसर को हटा दिया है। इसके अलावा जीएसटी अधिकारियों और वन विभाग के अधिकारियों को बिहार बॉर्डर पर पड़ने वाले नौबतपुर चेक पोस्ट के सारे स्टाफ और ऑफिसरों को बदलने का निर्देश दिया है। इस पूरे हड़कंप के केन्द्र में हैं उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही। सूर्य प्रताप शाही को शुक्रवार रात को बिहार जाने के लिए मुगलसराय रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन पकड़ना था, लेकिन भारी नेशनल हाईवे -2 पर जाम की वजह से वह वक्त पर स्टेशन नहीं पहुंच पाए और उनकी ट्रेन छूट गई। दरअसल सूर्य प्रताप शाही को केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह के यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने बिहार के भागलपुर जाना था।

ट्रेन छूटने के बाद सूर्य प्रताप शाही कई अधिकारियों के साथ ट्रैफिक जाम की वजह पता करने नौबतपुर इलाके में पहुंचे। लेकिन उनके वहां पहुंचने से पहले ही असिस्टेंट कमिश्नर अपनी गाड़ी मौके पर छोड़कर वहां से भाग गये। मंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिया कि वे अधिकारी की कार को सैयदराजा पुलिस स्टेशन पहुंचा दें। बाद में उन्होंने कहा कि नौबतपुर चेकपोस्ट में जीएसटी और वन विभाग के रखे गये दस्तावेजों को सीज कर लिया जाए। सूर्य प्रताप शाही ने अधिकारियों को कहा कि वे लोग नेशनल हाईवे पर जाम की वजह का पता लगाएं और इसका समाधान खोजें। मंत्री महोदय ने ट्रैफिक जाम में स्थानीय पुलिस की भूमिका की जांच करवाने की बात कही। जांच के दौरान कुछ लोगों ने लोकल पुलिस की शिकायत मंत्री महोदय से की है।

इस मामले में डिविजनल कमिश्रन नितिन रमेश गोकर्ण ने टीओआई को बताया कि जीएसटी और वन विभाग के अधिकारियों को कहा गया है कि वे नौबतपुर पोस्ट के सारे स्टाफ बदलने के लिए कहा गया है। ट्रैफिक मैनेज करने वाले अधिाकरियों को कहा गया है कि हाईवे पर वाहनों के सुचारू रूप से संचालन के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *