इंजीनियर हत्याकांडः गैंगस्टर ने जेल में बंद लड़की से रचाई थी शादी, जेल में ही पत्नी ने दिया था बच्चे को जन्म
बिहार में दो इंजीनियरों की हत्या के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने सोमवार(26 फरवरी) को गैंगस्टर मुकेश पाठक सहित 10 लोगों को दोषी करार दिया गया है। बिहार में सरकार बनने के बाद हुई यह घटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए काफी परेशानी भरी रही। सड़क निर्माण कंपनी से 75 करोड़ की रंगदारी न मिलने पर गैंगस्टर व उसके साथियों ने दो इंजीनियरों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी।26 दिसम्बर 2015 को दरभंगा जिले की यह घटना काफी चर्चा में रही थी। इस मामले के मुख्य आरोपियों में से एक गैंगस्टर मुकेश पाठक ने जेल में ही बंद लड़की से शादी रचाई थी। जेल में ही वह पिता बन गया था। एक सजायाफ्ता कैदी की जेल में बंद लड़की से शादी रचाने की घटना पहले ही सुर्खियों में रह चुकी है।
दरअसल सकरा थाना क्षेत्र के केसोपुर की पूजा पटना में पॉलीटेक्निक की पढ़ाई करती थी। इस दौरान कुछ अपराधियों के संपर्क में आकर उसने अपहरण करना शुरू कर दिया। दो चर्चित अपहरण की घटनाओं में उसका नाम आया। एक मामले में उसे उम्रकैद की सजा हुई। वह जेल पहुंची तो इंजीनियर हत्याकांड में बंद मुकेश पाठक से संपर्क हुआ, फिर दोनों ने जेल में ही शादी रचाई। इस बीच जब पूजा गर्भवती हुई तो जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। बाद में पूजा ने बच्चे को जन्म दिया। बच्चे की उम्र अब दो साल की हो चुकी है। पूजा इन दिनों मुजफ्फरपुर जेल में सजा काट रही है, वहीं गैंगस्टर पति मुकेश पाठक दरभंगा जेल में बंद है। बता दें कि दोनों इंजीनियर की हत्या के बाद मुकेश पाठक कई महीने फरार था। बाद में मुखबिरों की सूचना पर उसकी ट्रेन से गिरफ्तारी हुई थी।