श्रीदेवी का पार्थिव शरीर पाने के लिए परिवार को है यह एक प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार
श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मंगलवार (27 फरवरी) )12 बजे तक भी दुबई के मुर्दाघर में ही है। उनका परिवार अफसरों से क्लीयरेंस मिलने का इंतजार कर रहा है। सोमवार को डेथ सर्टिफिकेट जारी हो चुका है। मंगलवार को इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट तैयार होगी। यह रिपोर्ट जारी होने और इसमें सब कुछ ठीक रहने के बाद ही श्रीदेवी का पार्थिव शरीर परिवार को सौंपा जाएगा। पुलिस की टीम जांच कर रही है। अब तक के संकेतों के मुताबिक श्रीदेवी की मौत के पीछे कोई साजिश का शक नहीं है। लेकिन, अफसर पूरी तरह संतुष्ट हो जाना चाहते हैं। पुलिस अफसरों के साथ एक मेडिकल टीम भी लगातार काम कर रही है। स्थानीय अखबार खलीज टाइम्स के एक रिपोर्टर के मुताबिक इस केस को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जा रहा है, बल्कि दुबई के आम कानून के तहत सारी प्रकिया पूरी हो रही है। अफसरों का कहना है कि वह पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पार्थिव शरीर को परिवार के हवाले किया जा सके। इस मामले में भारत सरकार से पूरा सहयोग किया जा रहा है। खलीज टाइम्स के मुताबिक पुलिस इस केस पर ओवरटाइम काम कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद भी इमिग्रेशन-पासपोर्ट रद्द करने जैसी कई कागजी कार्रवाई में तीन-चार घंटे लग जाएंगे।
बता दें कि बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का शनिवार (24 फरवरी) की रात दुबई में निधन हो गया था। पहले कहा जा रहा था कि कार्डियक अरेस्ट के चलते ऐसा हुआ, जबकि सोमवार को दुबई फॉरेंसिक डिपार्टमेंट की ओर से जारी रिपोर्ट में मौत को लेकर कुछ अलग ही खुलासा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रीदेवी की मौत दुर्घटनावश बाथटब में गिरने से हुई थी। फिलहाल पुलिस ने यह केस ‘दुबई लोक अभियोजक’ यानी सरकारी वकील को सौंप दिया है। कहा जा रहा है कि वकील फॉरेंसिक डिपार्टमेंट की ओर से दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं हैं। टाइम्स नाऊ के मुताबिक सरकारी वकील जुमेराह अमीरात टावर्स होटल के सीसीटीवी फुटेज को देखना चाहते हैं। श्रीदेवी अपने परिवार के साथ एक शादी अटेंड करने के लिए दुबई गई थीं। उनकी मौत को 60 घंटे से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है। मुंबई में श्रीदेवी के फैन्स उनकी एक झलक देखने के लिए बेकरार हैं।