भारतीय सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की अचानक मौत की खबर सुनकर पूरा देश सदमे में है। श्रीदेवी की मौत दुबई के होटल Jumeirah Emirates Towers में हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी की मौत होटल रूम के बाथरूम में फिसल कर गिरने से हुए। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी की मौत बाथरूम में रखे बाथटब में गिरने से हुए। हालांकि अभी साफ नहीं है कि शनिवार की रात को श्रीदेवी के साथ ऐसा क्या हुआ था जो अचानक उनकी मौत हो गई। श्रीदेवी अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी अटेंट करने दुबई गई थीं। वहीं शादी पूरी होने के बाद श्रीदेवी ने पति बोनी कपूर से कुछ और दिन वहां ठहरने की बात कही। वहीं श्रीदेवी ने दुबई के होटल Jumeirah Emirates में चेक इन किया। श्रीदेवी इस सुपर लग्जरी होटल के रूम नंबर 2201 में ठहरी थीं। 400 कमरों के इस होटल में 13 डाइनिंग और नाइटलाइफ के कई सारे वेन्यू हैं। देखें उस आलीशान लग्जरी होटल के कमरों की तस्वरीं:-
होटल Jumeirah Emirates Towers के कमरे बहुत ही शानदार और खुले हैं।
Jumeirah Emirates Towers में The Rib Room, Hakkasan और Al Nafoorah जैसे अवॉर्ड विनिंग रेस्टोरेंट्स भी मौजूद हैं।
यह होटल Dubai World Trade Center और Dubai International Financial Center से महज 5 मिनट की दूरी पर मौजूद है।
वहीं इस होटल के गेस्ट को कॉम्प्लीमेंट्री में शल्टर बस भी मुहैया कराई जाती हैं।
बता दें, शनिवार की रात श्रीदेवी की इसी होटल में मौत हो गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस होटल के रूम में रह रही श्रीदेवी बथरूम में गिरी हुई मिली थीं।
इसी दौरान श्रीदेवी की मौत हो गई थी। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि श्रीदेवी की मौत बाथटब में गिरने से हुई थी।
अभी तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत नहीं लगा गया है। इस केस को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते श्रीदेवी की बॉडी अभी दुबई में ही है।
बल्कि दुबई के आम कानून के तहत सारी प्रकिया पूरी हो रही है। इसी के बाद ही श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को अनिल अंबानी के चार्टर से वापस लाया जाएगा।
अफसरों का कहना है कि वह पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पार्थिव शरीर को परिवार के हवाले किया जा सके।
बता दें, श्रीदेवी अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने दुबई गई थीं। शादी में उनके साथ बेटी खुशी और पति बोनी भी मौजूद थे।