Tripura, Meghalaya, Nagaland Election Exit Poll Result 2018: त्रिपुरा में खिलेगा कमल, ढह जाएगा 25 साल पुराना लाल किला

त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद एग्जिट पोल भी सामने आ चुके हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी तीनों राज्यों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती नजर आ रही है। जहां एक ओर त्रिपुरा में कांग्रेस को भारी नुकसान नजर आ रहा है, वहीं बीजेपी की झंडा लहराता दिख रहा है। दूसरी ओर, मेघालय भी कांग्रेस के ‘हाथ’ से छूटता नजर आ रहा है। हालांकि, यहां किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिखा रहा। इस वजह से यहां गठबंधन की सरकार बन सकती है।

उत्तर-पूर्व के त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड, तीनों राज्यों में 60-60 विधानसभा सीटें हैं। मेघालय और नगालैंड में मंगलवार (27 फरवरी) को मतदान हुए थे, जबकि त्रिपुरा में 18 फरवरी को चुनाव हुए थे। नगालैंड में एक कैंडिडेट के निर्विरोध चुन लिए जाने और त्रिपुरा, मेघालय में एक-एक सीट पर उम्मीदवार की मौत के चलते तीनों ही राज्यों में 59-59 सीटों पर मतदान हुआ है।

एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, त्रिपुरा में 35 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही हैं। इन आकंड़ों के मुताबिक, त्रिपुरा में यह बीजेपी की अच्छी जीत होगी। वहीं, यह सीपीएम के लिए करारी शिकस्त भी हो सकती है। त्रिपुरा में 25 साल से सीपीएम की सरकार थी। न्यूज एक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक यहां पहली बार बीजेपी आईपीएफटी की मदद से सरकार बना सकती है। अनुमान है कि बीजेपी और आईपीएफटी के गठजोड़ को 35 से 45 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, सीपीएम का ग्राफ 50 सीटों से गिरकर 14-23 के बीच रह सकता है। एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी को इससे कहीं ज्यादा 45-50 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, लेफ्ट को महज 9-10 सीटें मिलती नजर आ रही हैं।

एग्जिट पोल्स के आंकड़े

एक्सिस माय इंडिया-न्यूज 24
BJP+IPFT- 45-50
लेफ्ट फ्रंट- 9-10

न्यूज एक्स
बीजेपी गठबंधन- 35-45
लेफ्ट फ्रंट- 14-23
कांग्रेस- 0

सीवोटर
BJP- 24-32
लेफ्ट फ्रंट- 26-34
कांग्रेस- 0-2

नगालैंड में

एग्जिट पोल में बीजेपी नगालैंड में भी बाजी मारती नजर आ रही है। नेफ्यू रियो की अगुआई वाले एनडीपीपी के साथ बीजेपी ने गठबंधन किया है। Axis MyIndia और News24 के एग्जिट पोल के मुताबिक, नगालैंड में बीजेपी और एनपीएफ के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है। बीजेपी को 27 से 32 सीटें मिल सकती हैं। जबकि कांग्रेस को 2 और एनपीएफ को 20 से 25 सीटें मिल सकती हैं।

एग्जिट पोल्स के आंकड़े

न्यूज एक्स
BJP गठबंधन- 27-32
कांग्रेस- 0-2
NPF- 20-25

सीवोटर
BJP गठबंधन- 25-31
कांग्रेस- 0-4
NPF- 19-25

मेघालय में

त्रिपुरा और नगालैंड के बाद मेघालय में भी बीजेपी फायदे में दिख रही है। Axis MyIndia के एग्जिट पोल के मुताबिक, मेघालय में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इस एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 30, कांग्रेस को 20, एनसीपी को 2, पीडीएफ को 3 और अन्य को 4 सीटें मिल सकती हैं। Newsx के एग्जिट पोल में बीजेपी को 8-12 सीटें मिल सकती हैं। जबकि कांग्रेस को 13-17 और एनपीपी को 23-27 सीटें मिलने की संभावना है।

एग्जिट पोल्स के आंकड़े

एक्सिस माय इंडिया-न्यूज 24
BJP- 30
कांग्रेस- 20
PDF- 3
NCP- 2
अन्य- 4

न्यूज एक्स
BJP- 8-12
कांग्रेस- 13-17
NPP- 23-27

सीवोटर
BJP- 4-8
कांग्रेस- 13-19
NPP- 17-23

बता दें कि नगालैंड में 75 और मेघालय में 67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। मतदान शाम चार बजे तक संपन्न हो गया था, लेकिन इसके बाद भी मतदान केंद्रों के बाहर लोग कतारों में खड़े देखे गए। वहीं, त्रिपुरा में 90 फीसदी वोटिंग हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *