क्लर्क भर्ती: एससी, एसटी प्रत्याशियों को नंबरों में राहत देगी राजस्थान सरकार
राजस्थान सरकार राज्य में क्लर्क पदों की भर्ती पर SC/ST उम्मीदवारों को पास होने के लिए नंबरों में 5 फीसदी की राहत देगी। भर्ती परीक्षा के लिए अनिवार्य पासिंग प्रतिशत से एससी, एसटी प्रत्याशियों को 5 फीसदी का फायदा मिलेगा। राज्य सरकार ने सोमवार को यह फैसला लिया। बता दें, पहले चरण की भर्ती परीक्षा में पास होने के लिए अंकों का प्रतिशत 40 है, वहीं दूसरे चरण के लिए यह 36 फीसद है। राज्य सरकार में मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि संशोधन के मुताबिक, राजस्थान स्टेट एक्साइज सबॉर्डिनेट सर्विस में जमादार ग्रेड II में 50 फीसदी पद प्रमोशन के जरिए और बचे हुए 50 फीसदी पद सीधी भर्ती के जरिए भरे जाएंगे। इसके अलावा, राज्य में एक्साइज सबॉर्डिनेट सर्विस के तहत सभी सिपाही पदों पर नियुक्ति सीधी भर्ती के जरिए होगी। ड्राइवर के 75 फीसदी पदों पर नियुक्ति सीधी भर्ती और शेष 25 फीसद पदों पर नियुक्ति प्रमोशन के जरिए होगी।
इसके अलावा, कैबिनेट ने राजस्थान स्टेट ओबीसी श्रेणी सूची में भी संशोधन करने का फैसला लिया है। नए संशोधन के बाद नगरची, दमामी, राणा और बैती (बरोट) जाति भी स्टेट ओबीसी सर्टिफिकेट हासिल कर सकेगी। इसके अलावा, धोली जाति के जो सदस्य अपनी सब-कास्ट में नगरची, दमामी, राणा और बैती (बरोट) का इस्तेमाल करते हैं, वे भी एससी सर्टिफिकेट हासिल कर सकेंगे। साथ ही, ओबीसी सूची में एक और सब-कास्ट देवसी भी रायका, रेबाड़ी (देबसी) के साथ जोड़ी जाएगी। गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने बीते दिनों अपने बजट में नौकरियों को लेकर कई बड़े एलान किए थे। वसुंधरा राजे सरकार ने शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर नियुक्तियां करने की घोषणा की थी। शिक्षा विभाग में 77000 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से 54000 तृतीय श्रेणी, 9000 द्वितीय श्रेणी शिक्षक, 1500 संस्कृत शिक्षा अध्यापक समेत कुल 77000 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। बता दें, राज्य सरकार ने बजट में 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती का एलान किया है।
इसके अलावा गृह विभाग में 5718 पदों, प्रशासनिक सुधार विभाग में 11923, स्वास्थ्य विभाग में 6976 पदों और 2000 पटवारी समेत कुल 108000 पदों पर भर्ती की घोषणा हुई थी। बता दें, राजस्थान संघ लोक सेवा आयोग (RPSC) के परीक्षार्थियों के लिए मुफ्त रोडवेज यात्रा का प्रावधान किया। 12 फरवरी 2018 को राज्य सरकार ने अपना बजट पेश किया था। भाषण में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने परीक्षार्थियों के लिए मुफ्त यात्रा का एलान किया था।