Video Holi Songs: ये हैं होली के शानदार गाने, इन्हें सुने बिना अधूरा है सेलिब्रेशन
Holi Songs: भारत के इस पारंपरिक त्योहार को एकता, सहिष्णुता, भाईचारे और संवेदना के रंगों से मनाइए, मगर डांस तो बनता है। होली के मस्ती भरे माहौल में पैर थिरकाने वाले गानों से इस खास मौके का मजा दोगुना हो जाता है। रंगों के इस त्योहार में रंग खेलने का जितना उमंग होता है, उससे कहीं ज्यादा रंग छुड़ाने का टेंशन रहता है। जहां हर मौके पर अलग-अलग तरह के गाने बनाए जाते हैं। वहीं होली के मौके पर हिंदी फिल्मों से लेकर भोजपुरी फिल्मों में भी गाने खूब रंग जमाते हैं। ये एक ऐसा मौका है जब हर कोई खुद को इस त्योहार में पूरी तरह सराबोर कर देना चाहता है। इस मौके पर गुझिया, नमकीन और ठंडई का स्वाद हिट गानों के साथ और भी बढ़ जाता है। गुलाल के साथ थोड़ी मौज मस्ती भी होती है और गानों पर डांस भी होता है। इस मौके पर डीजे मिक्स सॉन्ग्स भी खूब बजाए जाते हैं। तो चलिए कुछ ऐसे होली के गानों को प्ले लिस्ट में शामिल करते हैं जिनके बिना ये होली अधूरी है।
अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया गाना ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ शायद होली का सबसे मशहूर गाना है। अमिताभ बच्चन की आवाज इस गीत को अलग ही मस्ती में ले जाती है। यह गाना होली पर जरूर बजता है। यह गाना अब होली के संग ऐसा जुड़ चुका है कि नजदीकी वक्त में अलगाव की गुंजाइश नहीं दिखती। गाने में अमिताभ के साथ रेखा और जया बच्चन भी थीं।
देखें कुछ होली के और popular गानें