चेहरे-शरीर पर अनचाहे बालों को लेकर लोग बड़े परेशान हो जाते हैं। घरेलू नुस्खों आजमाने से लेकर वे ट्रीटमेंट और सर्जरी तक की सोचने लगते हैं। लेकिन कोई ऐसे बालों को ही काटने से तौबा कर ले, तब क्या होगा? लोग हैरानी जताएंगे। घूरेंगे, कमेंट पास करेंगे और तरह-तरह की बातें करेंगे। इन्हीं सब चीजों को करारा जवाब देने के लिए एक महिला ने अपने शरीर के बाल न काटने की ठान ली। पोलैंड की रहने वाली इस महिला ने न केवल रेजर और शेविंग से किनारा किया, बल्कि खुल कर अपनी कहानी दुनिया के सामने साझा की। 28 वर्षीय सोनिया सायटोव्रस्का अब शेविंग या वैक्स नहीं करती है। तकरीबन एक साल से वह अपने शरीर के विभिन्न हिस्सों के बालों को बढ़ने दे रही हैं। सोनिया को इस सबके बावजूद फिक्र नहीं है कि लोग उनके लुक को लेकर क्या सोचेंगे और कहेंगे।
28 वर्षीय सोनिया इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। उन्होंने लिखा, “कुछ समय पहले मैंने तय किया कि मैं अपने शरीर का एक भी बाल नहीं हटाऊंगी, जब तक कि मुझे लगेगा कि शेविंग ही मेरा अंतिम फैसला है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं ब्रेन वॉश करने वाले विज्ञापनों को बंद होते देखना चाहती थी और सोचना छोड़ देना चाहती थी। मैं सोचती थी कि मुझे शेविंग कर लेनी चाहिए, क्योंकि हर कोई इसे करता है।”
सोनिया ने खुद को शेविंग करने से कैसे रोका, इस बारे में उन्होंने बताया, “मेरी टास्क लिस्ट में मैंने यह जाना कि मेरे शरीर के बाल बिना काट-छांट के कैसे नजर आएंगे। शीशे में देखने के दौरान मुझे उन्हें स्वीकारना होगा।”
बकौल महिला, “बाकी लोगों के सामने अपने बालों को लेकर शर्म महसूस करना बंद करना होगा। खासतौर पर तब, जब वे मुझे देखकर खुसुर-पुसुर करेंगे या घूरेंगे। किसी प्रकार के स्पष्टीकरण से मुझे मुक्त रहना होगा। यह भी कि मुझे किसी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरना है। और सबसे जरूरी कि लोग मेरे लुक को देखकर मुझे रिजेक्ट कर देंगे, मुझे इस डर से भी लड़ना होगा।” (सभी तस्वीरेंः इंस्टाग्राम)