चुनाव नतीजों पर हार्दिक ने इशारों में दी राहुल गांधी को नसीहत, पर इस एक्‍ट्रेस को क्‍यों किया टैग?

त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नसीहत देते हुए ऐसा ट्वीट किया जिसकी वजह से अब वह खुद ही ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, हार्दिक पटेल ने चुनाव के लिए विपक्ष को एक होने की नसीहत देते हुए ट्वीट किया, इस ट्वीट में उन्होंने राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला को भी टैग किया, साथ ही साथ उन्होंने एक्ट्रेस और सिंगर ममता मोहनदास को भी टैग कर डाला। हार्दिक द्वारा विपक्ष को एक होने की सलाह देने वाले ट्वीट में इस एक्ट्रेस के टैग होने पर लोगों ने उन पर तंज किया है। सोशल मीडिया यूजर्स का एक धड़ा सवाल कर रहा है कि पाटिदार नेता ने इसमें एक्ट्रेस को क्यों टैग किया है। आपको बता दें कि इस ट्वीट को देखकर ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि हार्दिक पटेल ने टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जगह गलती से ममता मोहनदास को टैग किया है। लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा, ‘ये ममता मोहन कब से भारत के विपक्षी पार्टी की नेता हो गई? या फिर राशनकार्ड बनाने का नया इंतज़ाम शुरू कर दिया है?’

 

दरअसल, नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के नतीजों को लेकर हार्दिक ने बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष को एक होने की सलाह दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जब तक विपक्ष मजबूत होकर जनता और देश के सही मुद्दे नहीं उठाएगा, तब तक सत्ता में बैठे लोग अपनी मनमानी और सत्ता का दुरूपयोग करेंगे और चुनाव जीतकर जनमानस में वो सही हैं यह साबित करते रहेंगे! एक नेतृत्व, एक पार्टी के ध्येय से विपक्ष को आगे बढ़ना पड़ेगा।’ इसी ट्वीट में उन्होंने ममता मोहनदास को भी टैग किया है। पटेल ने अन्य ट्वीट करते हुए कहा, ‘देश का बड़ा मुद्दा किसी पार्टी को देश से मुक्त करना नहीं हैं। देश का सही मुद्दा रोटी, कपड़ा, मकान है, युवा को रोज़गार, किसान को अधिकार है, चीन और पाकिस्तान हैं। नहीं की जुमलों के आधार पर बेमानी से सत्ता हासिल करना !!!! याद रखे सत्ता के लिए लड़ने वाला व्यक्ति किसी का नहीं होता।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *