जिम ट्रेनर थे बिप्लब देब, अब बन सकते हैं त्रिपुरा के सीएम, पत्नी करती हैं SBI में नौकरी

पिछले 25 सालों से वामपंथियों के गढ़ रहे त्रिपुरा में भाजपा की करिश्माई जीत के बाद अब लोगों की नजरें इस बात पर हैं कि भाजपा की ओर से किसे मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी जाती है। जिन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा है उनमें 48 वर्षीय ‘बिपल्ब कुमार देब’ का नाम सबसे आगे है। बिप्लब कुमार देब फिलहाल त्रिपुरा में भाजपा अध्यक्ष के पद पर हैं और उनके नेतृत्व में भाजपा ने त्रिपुरा से मानिक सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया है। हालांकि त्रिपुरा के सीएम पद पर किसकी ताजपोशी होगी, यह भाजपा संसदीय समीति तय करेगी। अगर बिप्लब कुमार देब मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह उत्तर पूर्वी राज्यों में भाजपा के चौथे मुख्यमंत्री होंगे। बिप्लब आरएसएस से जुड़े रहे हैं। बिप्लब कह भी चुके हैं कि वह पार्टी द्वारा दी गई कोई भी जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिप्लब कुमार देब ने कहा कि ‘मैं कोई भी जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हूं। मैं किसी भी जिम्मेदारी से नहीं भागूंगा, लेकिन पार्टी नेतृत्व ही आखिरी निर्णय लेगा।’

बिपल्ब कुमार देब का जन्म दक्षिणी त्रिपुरा के उदयपुर में हुआ है। त्रिपुरा यूनिवर्सिटी से स्नातक करने के बाद देब नई दिल्ली में आकर आरएसएस के साथ जुड़ गए। देब ने दिल्ली में जिम ट्रेनर के रुप में भी काम किया है। देब तब दिल्ली में ही थे, जब त्रिपुरा में भाजपा के प्रभारी सुनील देवधर राज्य के लिए किसी ऐसे चेहरे की तलाश में थे, जो तीन सालों में राज्य में पार्टी को खड़ा कर सके। सुनील देवधर ने कहा कि ‘वह पार्टी अध्यक्ष के लिए किसी नए और युवा चेहरे की तलाश में थे। जब मैं बिप्लब से नई दिल्ली में मिला तो उसने त्रिपुरा के लोगों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। इस पर मैने उसे त्रिपुरा आकर लोगों के लिए काम करने की कहा और इस तरह बिप्लब हमारे साथ जुड़ गए।’

बिप्लब एक दयालु राजनीतिज्ञ के तौर पर जाने जाते हैं। चुनाव प्रचार के दौरान बिप्लब गरीब लोगों से जिस प्यार और अपनेपन से मिलते थे, उसकी काफी चर्चा होती है। मृदुभाषी बिप्लब कुमार देब ने जीत के बाद भाजपा के नारे ‘चलो पलटाई’ को दिए गए लोगों के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है और कहा है कि ‘वह उन 11 पार्टी कार्यकर्ताओं की मौत को कभी नहीं भूलेंगे, जिनकी चुनावों से पूर्व प्रचार के दौरान हत्या कर दी गई थी।’ बिप्लब देब ने कहा कि ‘वह वादा करते हैं कि हाल ही में हुई 2 पत्रकारों की हत्या की भी सीबीआई जांच कराएंगे।’

बिप्लब की पत्नी नीति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के संसद भवन कार्यालय में डिप्टी मैनेजर हैं। त्रिपुरा में जीत के बाद दिल्ली में भाजपा कार्यालय में समर्थकों से घिरी नीति ने कहा कि ‘मैं त्रिपुरा के लोगों के लिए बहुत खुश हूं। हालांकि मैं कोई राजनैतिक व्यक्ति नही हूं, लेकिन मैं त्रिपुरा में भाजपा के नारे ‘चलो पलटाई’ से काफी प्रभावित हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *