VIRAL – प्रद्युम्न के पिता के साथ रिपब्लिक टीवी की महिला पत्रकार ने की बदसलूकी, लाइव इंटरव्यू में कॉलर से खींचा माइक

अंग्रेजी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ से अलग होकर पत्रकार अरनब गोस्वामी ने कुछ महीनों पहले रिपब्लिक नाम से अपना खुद का न्यूज़ चैनल खोल लिया है। रिपब्लिक अपने लॉन्चिंग के बाद से ही अकसर विवादों में घिरता रहा है। कभी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा अपने रिपर्टरों को धमकाए जाने को लेकर तो कभी कांग्रेस के दफ्तर से भगाए जाने को लेकर। अभी पिछले सप्ताह 6 सितंबर को भी जेनएयू की पूर्व छात्र नेता रह चुकीं सोशल एक्टिविस्ट शेहला राशिद ने भी सरेआम रिपब्लिक के रिपोर्टर को डांटते हुए वहां से चले जाने को कहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था। अब एक बार फिर से रिपब्लिक विवादों में घिर गया है। इस बार रिपब्लिक की महिला पत्रकार द्वारा गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में मारे गए छात्र प्रद्युम्न के पिता के साथ बदसलूकी करती नजर आई हैं। इस बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

दरअसल 8 सितंबर को रायन इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या के बाद से पूरे देश में इस घटना को लेकर रोष बना हुआ है। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक पर इसी घटना की चर्चा प्रमुखता से हो रही है। इसी सिलसिले में प्रद्युम्न के पिता विशाल ठाकुर से न्यूज़ चैनल्स वाले लगातार बात कर रहे हैं। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि विशाल ठाकुर उनके चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे, जो पहले से फिक्स था। लेकिन रिपब्लिक टीवी को यह बात हजम नहीं हुई कि उसके प्रतिद्वंदी चैनल को कैसे उससे पहले एक्सक्लूसिव इंटरव्यू मिल गया। कथित तौर पर रिपब्लिक टीवी ने अपने कर्मचारी के ऊपर दबाव बनाया, जिसके बाद चैनल की महिला पत्रकार (काला कपड़ा पहनी लड़की) इंटरव्यू को रोकने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *