BREAKING: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकी हमला, जवाबी कार्रवाई में एक टेररिस्ट ढेर
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही। रविवार शाम वहां सेना के कैंप पर एक बार फिर से आतंकी हमला हुआ है। इस बार आतंकियों ने शोपियां जिले में सेना के कैंप को अपना निशाना बनाया है। एएनआई के मुताबिक रविवार देर शाम कुछ आतंकियों ने शोपियां जिले के पिंजूरा इलाके में आर्मी के पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला बोल दिया। आतंकियों ने वहां अंधाधुंध गोलीबारी की। आतंकियों के हमले पर जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना की तरफ से भी गोलियां बरसाई गईं। सेना की तरफ से की गई इस जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर हो गया। बाकी के आतंकी अंधेरे का फायदा उठा वहां से फरार हो गए। फिलहाल आतंकियों के खिलाफ इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।
बता दें कि इससे पहले 1 मार्च को भी जम्मू-कश्मीर के बंदीपोरा स्थित हाजिन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। दोनों पक्षों के बीच हुई इस मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी के मार गिराया था।