यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर किया एक और बदमाश, बताया कितना खतरनाक था कलुआ
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा कुख्यात बदमाशों को ठिकाने लगाने का काम जारी है। मीडीया से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सोमवार तड़के बुलंदशहर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में इनामी बदमाश अमित उर्फ कलुआ ढेर हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सफेद रंग की स्विफ्ट कार में सवार कलुआ और उसका साथी चेकिंग के लिए लगे पुलिस बैरियर को टक्कर मारकर भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर गोली चलाना शुरु कर दिया। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने कलुआ को मार गिराया जबकि उसका साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कलुआ बहुत ही शातिर और खतरनाक बदमाश था। कलुआ जगवीर हत्याकांड का मुख्य आरोपी था और उस पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। इस हत्या के बाद से ही कलुआ फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि कलुआ के खिलाफ हत्या और रंगदारी के दर्जनों मामले दर्ज थे। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी के पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर और अवैध हथियार बरामद किया है।