महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री को भी स्पेशल मोबाइल नंबर के झांसे में लाकर 1.33 लाख रुपये का लगाया चुना
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बबनराव घोलप को विशेष मोबाइल नंबर और आईफोन देने के नाम पर उनसे एक लाख 33 हजार रूपये ठगने का मामला उजागर हुआ है। पूर्व मंत्री की शिकायत पर नासिक पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नासिक रोड पुलिस थाने के उप निरीक्षक चंद्रकांत गायकवाड़ ने बताया कि आरोपी ने विशेष मोबाइल नंबर एवं आई फोन मुहैया कराने के नाम पर घोलप से पिछले साल एक जनवरी से 20 नवंबर के बीच एक लाख 33 हजार रूपये मांगे थे।
उन्होंने बताया कि घोलप ने मांगी गयी रकम आरोपी की तरफ से भेजे गए बैंक खाते में जमा करवायी। जब घोलप को कोई विशेष नंबर अथवा आई फोन नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।