पाकिस्तान का दावा- सेना ने भारत के खुफिया ड्रोन को गोली मारी, ट्विटर पर उड़ा मजाक
पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उन्होंने भारत के एक जासूसी ड्रोन को मार गिराया है, जो कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल के नजदीक चीरीकोट सेक्टर में पाकिस्तानी हवाई सीमा के भीतर उड़ रहा था। बयान के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन का मलबा बरामद कर लिया है। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि पिछले एक साल में यह चौथा ड्रोन है, जिसे पाकिस्तानी सेना ने मार गिराया है। इससे पहले पिछले साल अक्टूबर माह में भी पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि उन्होंने एलओसी के नजदीक राखचिकरी सेक्टर में भारतीय ड्रोन को तबाह कर दिया था। हालांकि, भारतीय सेना इस तरह की घटनाओं से इनकार करती रही है।
वहीं, रेडियो पाकिस्तान ने भी कथित तौर पर पाकिस्तानी सेना द्वारा मार गिराए गए ड्रोन की तस्वीर के साथ ट्वीट किया है। लेकिन यूजर्स ने इसे लेकर पाकिस्तान का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने रेडियो पाकिस्तान के ट्वीट के जवाब में लिखा है कि वेडिंग मूवीज के लिए हम इस तरह के ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह ड्रोन भूखी सेना को रोटी और बिरयानी डिलिवर करने गया था। अन्य यूजर ने लिखा कि ड्रोन की तस्वीर आर्काइव से ली गई है, पाकिस्तानी क्रेजी हैं।