वीडियो: पुलिस से भागते-भागते कार से निकल आया, अपनी ही गाड़ी ऊपर चढ़ गई
अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत के फेयरफैक्स काउंटी इलाके में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। दरअसल, यहां एक व्यक्ति पुलिस से बचने के लिए भागा और अपनी ही कार से टकरा गया। हालांकि, इस घटना में व्यक्ति को किसी तरह की चोट नहीं पहुंची है। खबर के अनुसार, रविवार की रात 1 बजे के करीब फेयरफैक्स काउंटी पुलिस एक अपराधी का पीछा कर रही थी। तभी वह अपराधी अपनी चलती कार से निकला और माउंट वेरनोन के पहाड़ी इलाके में भागने की कोशिश करने लगा। इसी बीच, उसी की कार ने उसे ही टक्कर मार दी। असल में अपराधी कार से निकलकर जब भाग रहा था, तो वह भागते हुए अपनी ही कार के आगे आ गया। फिलहाल, आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है और उसे जेल भेज दिया है। सीएनएन न्यूज ने इस घटना का वीडियो ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी बार देखा जा चुका है।
फेयरफैक्स काउंटी पुलिस जब आरोपी का पीछा कर रही थी, तब पुलिस की गाड़ी में लगे कैमरे में यह घटना कैद हो गई। आरोपी की पहचान 30 वर्षीय इसाक बोंसु के रूप में हुई है। बोंसु पर हिट एंड रन, सिग्नल तोड़ने, बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने और मारिजुआना रखने के आरोप हैं। चूंकि आरोपी अपनी कार के कारण पुलिस की गिरफ्त में आया, इसलिए फेयरफैक्स काउंटी पुलिस ने इस घटना को करमा (CARma) का नाम दिया है। फेयरफैक्स काउंटी पुलिस ने मंगलवार को इस घटना का वीडियो जारी किया है। वहीं, इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाया जा रहा है और यूजर्स काफी मजाकिया ट्वीट कर रहे हैं।