यहाँ श्रद्धालुओं द्वारा किए गए रक्तदान से होता है देवी काली का अभिषेक, मंदिर ने की रक्तदान की अपील
केरल के एक मंदिर में इन दिनों एक अनोखा नोटिस चस्पा किया गया है। श्रद्धालुओं से इसमें रक्तदान करने के लिए अपील की गई है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि लोगों द्वारा दान किया गया रक्त देवी काली पर चढ़ाने में इस्तेमाल किया जाएगा। यह मामला तिरुवनंतपुरम जिले के विथुरा गांव का है। यहां पर देवीयोदु श्रीविदुआरी वैद्यनाथ नाम का मंदिर है। मंदिर में यह नोटिस कालीयुत्तू महोत्सवम के मद्देनजर लगाया गया है। यह महोत्सव कुल 14 दिनों तक चलता है। नोटिस के मुताबिक, इस कार्यक्रम के दूसरे दिन देवी काली का अभिषेक किया जाता है। यह अभिषेक इंसान के रक्त से किए जाने की परंपरा है। यह रक्त बलि के जरिए नहीं, बल्कि रक्तदान के जरिए जुटाया जाता है। इस प्रथा को कालीयुत्तू महोत्सवम के रूप में जाना जाता है। मंदिर में लगाए गए नोटिस में यह भी लिखा है कि देवी के अभिषेक के लिए सरकारी मान्यता प्राप्त विशेषज्ञ ही रक्त इकट्ठा करता हैं। वे व्यवस्थित तरीके से डिस्पोजेबल सीरिंज का प्रयोग करते हैं। महोत्सव 11 मार्च से शुरू होगा और 24 मार्च तक चलेगा, जबकि रक्त से देवी काली के अभिषेक की रस्म 12 मार्च को शाम छह बजे निभाई जाएगी।