भड़काऊ बयान देने को लेकर श्री श्री रविशंकर पर दर्ज हुई FIR
आर्ट आॅफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के खिलाफ कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की शिकायत मिलने के बाद तेलांगना शहर की पुलिस ने उन पर मामला दर्ज किया है। उन पर अयोध्या मामले पर भड़काऊ बयान देकर मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं के ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी। बता दें कि श्री श्री के खिलाफ ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के लीडर तौहीद सिद्दिकी ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद उन पर मामला दर्ज किया गया है। मोघलपुरा थाने के निरीक्षक आर देवेंद्र ने कहा, ‘‘अध्यात्मिक गुरु के खिलाफ शहर के संगठन दरगाह जिहाद-ओ- शहादत( डीजेएस) के सचिव सलाहुद्दीन अफान ने शिकायत दर्ज कराई है, जो मध्यस्थ बनकर अयोध्या विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि अपनी शिकायत में अफान ने आरोप लगाया कि मुस्लिमों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से रविशंकर ने अयोध्या विवाद पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है।
#Lucknow: AIMIM leader Tauhid Siddiqui files complaint against Sri Sri Ravi Shankar over his Syria comment. pic.twitter.com/VsNqKWhPtk
— ANI UP (@ANINewsUP) March 8, 2018
श्री श्री के इस विवादित बयान को लेकर बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार और अभिनेता जावेद अख्तर ने इस बारे में सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। ट्वीट में उन्होंने लिखा, “श्री श्री रविशंकर ने यह दावा कर सुप्रीम कोर्ट का अपमान किया है कि उसके फैसले को भारतीय स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने इसी के साथ यह कहकर वर्तमान सरकार का अपमान किया है कि वह किसी गृह युद्ध की प्रतीक्षा कर रही है। उन्होंने यह आरोप लगाते हुए हम भारतीयों का भी अपमान किया है कि हम भारत को सीरिया में तब्दील कर देंगे।”