हरियाणा वित्त मंत्री ने किया 1.15 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश
Haryana Budget 2018 Highlights: हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने राज्य सरकार का बजट पेश कर दिया है। हरियाणा की विकास दर 8.0 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल करने की संभावना है। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि 54 मंडियों को ई-मार्केट से जोड़ा जाएगा। हरियाणा कृषि व्यवसाय और खाद्य प्रसंस्करण नीति 2018 पर का चल रहा है। सरकार का उद्देश्य 3500 करोड़ निवेश आकर्षित करना व 20 हजार नए रोजगार पैदा करना है। वित्त मंत्री ने कहा कि बजट कुल 1.15 लाख करोड़ रुपये का है और इसमें 44,911.16 करोड़ रुपये की राशि उन योजनाओं के लिए आवंटित की गई है, जिनसे प्रदेश में उचित समय में 15 सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलेगी। हरियाणा शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए हर महीने 100 घंटे का वैतनिक कार्य सुनिश्चित करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
वर्ष 2016-17 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद के 2.92 प्रतिशत से गिरकर 2017-18 में 1.80 प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह संशोधित अनुमान 2017-18 में 1.35 प्रतिशत तक कम होने की संभावना है। वित्त वर्ष 2018-19 के लिए इसे सकल राज्य घरेलू उत्पाद के लगभग 1.20 प्रतिशत तक नीचे लाने का अनुमान है और वर्ष 2019-20 के अंत तक लक्ष्य इसे शून्य के निकट लाने का है। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सार्वजनिक उपक्रमों के घाटे में कमी आई है। अब 13 के मुकाबले घाटे के उपक्रम 8 रह गए हैं।
Haryana Budget 2018-19 Highlights Updates:
वित्तमंत्री ने कहा कि कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के लिए 657 .94 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव है। यह पिछली बार की तुलना में 43.43 फीसदी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि ‘हरियाणा कौशल विकास मिशन शुरू की गई है। इसके तहत वर्ष 2018-19 में 1.15 लाख युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य है।
कैप्टन अभिमन्यु ने 1 लाख 15 हजार 198.29 करोड़ रुपए का बजट पेश किया, जो बीते वर्ष के बजट अनुमान से 12.6 और संशोधित बजट अनुमान से 14.4 फीसदी अधिक है। कैप्टन अभिमन्यु ने तीन मुख्य सिद्धांतों पर बजट में फोकस किया- सबका साथ सबका विकास और अंत्योदय, सतत विकास के लिए एकीकृत दृष्टिकोण, सार्वभौमिकता। वहीं बजट में इस बार भी कोई नया कर नहीं लगाया है।
बजट में एसवाईएल निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी ने किया गया है। हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए कैशलेस मेडिकल सर्विस स्कीम शुरू की जाएगी। राज्य में हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण स्थापित किया जाएगा।
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि SYL के निर्माण के लिए इस बार भी 100 करोड़ के बजट का प्रावधान है। ग्रामीण व सामुदायिक विकास के बजट में 24.65 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण के बजट में 25.02 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। शिक्षा के बजट में 10.9 फीसदी की वृद्धि हुई।
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि अगले दो वित्तीय वर्ष में 550 करोड़ की लागत से 125 चैनलों का जीर्णोदार होगा। लोहारू और बंधवाना नहर प्रणाली के विभिन्न पम्पों और विद्युत घटकों को बदलने-पुनरोद्धार के लिए 25 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।