Video: लालकृष्‍ण आडवाणी हाथ जोड़े खड़े रह गए और नरेंद्र मोदी सामने से सीधे निकल गए, देखा भी नही

त्रिपुरा में शुक्रवार (9 मार्च) को मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सहयोगी इंडिजनस पीपुल्स फ्रंट आफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के साथ सत्ता संभाल ली। राजधानी अगरतला में हुए शपथग्रहण समारोह कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ने भी भाग लिया। इसके अलावा गुजरात के सीएम विजय रूपानी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास तथा कई अन्य जानी मानी हस्तियों ने भी समारोह में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने मंच पर मौजूद नेताओं से मुलाकात की। पीएम मोदी खुद उठे और पहले अमित शाह का अभिवादन किया, इसके बाद कतार में राजनाथ सिंह, लाल कृष्ण आडवाणी और त्रिपुरा के पूर्व सीएम मानिक सरकार मौजूद थे। पीएम मोदी जब लाल कृष्ण आडवाणी के सामने पहुंचे तो उन्होंने भी हाथ जोड़ा। लेकिन पीएम मोदी यहां नहीं रुके बल्कि वह आडवाणी के बगल में बैठे त्रिपुरा के पूर्व सीएम मानिक सरकार के पास पहुंच गये। पीएम मोदी ने कुछ पलों के लिए मानिक सरकार से गर्मजोशी से हाथ मिलाया और उनसे बातें भी कीं। इसके बाद पीएम मोदी मुरली मनोहर जोशी की ओर बढ़े और दोनों ने एक दूसरे को नमस्कार किया।

 

त्रिपुरा में पहली भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण करने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के पास अवसर और क्षमता है जिनका प्रदेश के विकास के लिए इस्तेमाल करना होगा।असम राइफल्स ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ मैं त्रिपुरा के लोगों से अपील करता हूं कि आइए, हम राज्य को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएं ताकि हम लोगों की जिंदगी बदल सकें। मैं यह आश्वासन देना चाहता हूं कि विकास के रास्ते पर त्रिपुरा को केंद्र सरकार का पूर्ण समर्थन और सहयोग रहेगा तथा यह सहयोग सहकारी संघवादपर आधारित होगा।’’  प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का मूल मंत्र विकास, सुशासन, लोगों की भागीदारी और सबका साथ सबका विकास होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,‘‘ मैंने बतौर प्रधानमंत्री कई बार पूर्वोत्तर का दौरा किया है और मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि भारत पूर्वोत्तर के साथ है, भारत पूर्वोत्तर के मसलों को समझता है और हर भारतीय पूर्वोत्तर के लोगों के साथ खड़ा है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *