डोनाल्ड ट्रंप से ज्यादा अमीर है केरल का यह कारोबारी

फोर्ब्स पत्रिका की 2018 की अरबपतियों की सूची में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में काम करने वाले भारतीय कारोबारी और लूलू ग्रुप के चेयरमैन एमए यूसुफ अली अपनी कुल संपत्ति 5 बिलियन डॉलर (करीब 325 अरब 97 करोड़ 55 लाख रुपये) के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अमीर बताए गए हैं। अरबपतियों की सूची में ट्रंप अपनी पिछली बार की जगह से काफी पीछे खिसक गए हैं। पिछली बार वह 544वें स्थान पर थे, अब वह 766वें स्थान पर आ गए हैं। अब ट्रंप की कुल संपत्ति 3.1 बिलियन डॉलर यानी करीब 202 अरब 10 करोड़ 45 लाख रुपये बताई जा रही है, जो कि पिछली साल के मुकाबले 400 मिलियन डॉलर कम है। यूसुफ अली को फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में 388वें स्थान पर रखा गया है। फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक वह भारत के 19वें सबसे धनी व्यक्ति और केरल के सबसे रईस आदमी हैं। फोर्ब्स के मुताबिक यूएई में सात भारतीय अरबपती 22.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति रखते हैं।
फोर्ब्स अनुसार यूसुफ अली मिकी जगतियानी (4.4 बिलयन डॉलर), बीआर शेट्टी (4 बिलियन डलर), रवि पिल्लई (3.9 बिलियन डॉलर), सनी वारकी (2.4 बिलियन डॉलर), जॉय सालुकिस (1.5 बिलियन डॉलर) और शमशीर वायालिल (1.5 बिलियन डॉलर) से आगे हैं। विश्व में कुल 2208 अरबपति हैं। फोर्ब्स की गिनती के अनुसार सभी अरबपतियों की साझा संपत्ति 9.1 ट्रिलियन डॉलर है, जिसमें पिछली साल के मुकाबले 18 फीसदी का इजाफा हुआ है। फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार अरबपतियों की वार्षिक सूचि मंगलवार (6 मार्च) को प्रकाशित की गई।
अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस सूचि में दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति हैं। जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 112 बिलियन डॉलर बताई गई है। जेफ बेजोस ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और निवेशक वॉरेन बफेट को पछाड़कर पहला नंबर हासिल किया है। बिल गेट्स की कुल संपत्ति 90 बिलियन डॉलर और वारेन बफेट की कुल संपत्ति 84 बिलियन डॉलर बताई गई है। भारत में कुल 121 अरबपति बताए गए हैं जिनमें पिछली बार के मुकाबले 19 ज्यादा हैं। अमेरिका और चीन के बाद भारतीय अरबपति का समूह तीसरे नंबर पर आता है। भारत की ओर से ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स मैग्नेट समेत कई क्षेत्रों में काम करने वाले मुकेश अंबानी देश के सबसे धनी व्यक्ति हैं। 2018 में मुकेश अंबानी की संपत्ति में 16.9 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है, इसी के साथ उनकी कुल संपत्ति 40.1 बिलियन डॉलर हो गई है।