आगरा में झुग्गी बस्ती के बाशिंदो को समोसा खिलाकर की गई धर्मांतरण करा ईसाई बनाने की कोशिश

उत्तर प्रदेश में अज्ञात लोगों पर झुग्गी बस्ती के बाशिंदो का धर्मांतरण कराने का आरोप लगा है। एएनआई की खबर के अनुसार आगरा के सेक्टर चार में जगदीश पुरा की विकास कॉलेनी में रह रहे झुग्गी बस्ती के बाशिंदों से कुछ लोगों ने दूसरा धर्म अपनाने के लिए कहा। आरोप है कि इन लोगों से कहा गया कि वह ईसाई धर्म अपना लें। इसके बदले में उनके बच्चों को शिक्षा, घर और अच्छी जिंदगी दी जाएगी।

झुग्गी बस्ती की निवासी माया ने बताया, ‘कुछ लोगों ने हमें समोसा दिया और कहा कि अपने बच्चों की शिक्षा के लिए धर्म बदल लें। इस दौरान एक शख्स ने यह सब देखा तो उसने इसका विरोध किया। इसके तुंरत बाद ‘फादर’ बनकर आए शख्श ने अपने कपड़े बदल लिए। पुलिस को बुलाया गया। जो समोसे दिए उन्हें खाकर चक्कर आने लगे। खुद मेरी बेटी को भी चक्कर आ गए।’

 

आगरा शहर के एसपी ने बताया पूरे प्रकरण के खिलाफ एक संगठन ने शिकायत की है। पूरी घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। एसपी ने कहा, ‘इसाई मिशनरी के लोगों से बात की है। उनका कहना है कि वो महिला दिवस पर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वहां पहुंचे थे। लेकिन दूसरे पक्ष का कहना है कि वहां धर्मांतरण किया जा रहा था। झुग्गी बस्ती निवासियों की तरफ से अभी तक कोई शिकायत नहीं की गई है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *