Video: इस वीडियो मे देखें पतंजलि घी के बाज़ार मे क्या है गोरखधंधा और क्या हमें शुद्ध घी मिल रहा है
Akn News के पास एक वीडियो आया है जो हम आपको हम share कर रहे हैं.
इस वीडियो में घी के ब्रांड मे गोरखधंधे के बारे में बताया हया है
आइए इस वीडियो के बारे में जानें वक्ता के शब्दों में:
आपको घी के कुछ ब्रांड का उदाहरण दे रहे हैं. कीर्ति घी, मिल्क फुड, केशव स्मृति, कारण डेरी और पनंजलि. यहाँ से करोरो लिटर घी बेचने का दावा किया जाता है. ये वीडियो किसी पर इल्ज़ाम लगाने के लिए नही है. पतंजलि का दावा है 16 लाख लिटर घी प्रतिदिन बेचने का इतने घी के लिए लगभग 4 करोर लिटर दूध की ज़रूरत अकेले पतंजलि को पड़ेगी. अगर औसत निकालें तो लगभग 40 लाख किसान को अकेले पतंजलि से पैसा पहुँचता है. अगर इन दावों को सच मान रहे हैं तो जनता ही दोषी है. दुख होता है की हम कितने सोए हुए नागरिक हैं हम टीवी पर चले विज्ञापन को मान लेते हैं.
कभी प्लांट मे जाकर नही देखते कि वे घी किस चीज़ से बनाते हैं मेरा दावा है की पतंजलि हरिद्वार 10 लिटर दूध भी नही खरीदते उनसे पूछने पर वो दूसरे प्लांट का नाम बताते है जहाँ से खरीदा. अगर हम उन प्लांट में पता करेंगे तो मालूम होगा की उन्होने जितना दूध खरीदा उसका 10 गुना घी बेच दिया . आप जान में क़ि होता ये है कि बाहर से घी खरीदा जाता है और अपना ब्रांड लगाकर बेच दिया जाता है. यानी वही घी दूसरे के पास था तो जहर था और पतंजलि का ब्रांड लग गया तो स्वदेशी और अमृत हो गया किसानो को इन माफियायों से लड़ना है तो खुद लड़ना होगा अगर 100 किसान और ईमानदार मीडीया प्लांट में बैठ जाएँ और माँग करें क़ि जितना दूध आएगा उतना ही घी बनेगा तो 72 घंटे के बाद ही सच्चाई आ जाएगी
आपको बता दें क़ि इस वीडियो के तथ्य वक्ता के विचार हैं और Akn News इसकी सत्यता को प्रमाणित नही करता है
देखें वीडियो