VIDEO: अंग्रेजी के मास्टर शशि थरूर की हिंदी कितनी मजबूत है? देखिए कांग्रेस नेता का टेस्ट
कांग्रेस नेता शशि थरूर 10 मार्च, 2018 को 62 वर्ष के हो गए। थरूर की पहचान ऐसे नेताओं में है जिनके ट्वीट समझने के लिए कभी-कभी पढ़े-लिखे लोगों को भी डिक्शनरी खोलनी पड़ जाती है। लेकिन थरूर की हिन्दी कितनी अच्छी है, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आकाश बनर्जी नाम के लेखक और राजनीतिक व्यंग्यकार ने शशि थरूर का हिन्दी में मजेदार टेस्ट लिया है। इस दौरान शशि थरूर भी बहुत मजाकिया नजर आए। उन्होंने ढेरों हिन्दी के शब्दों के जवाब दिए। ढेरों शब्दों में एक शब्द ‘जुमला’ का जवाब देते हुए उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर तंज कस दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जो देश के साथ कर रहे हैं वह जुमला है। हालांकि कुछ एक शब्दों पर शशि थरूर की गाड़ी फंस गई। बता दें कि बजफीज नाम की अंग्रेजी वेबसाइट ने शशि थरूर की अंग्रेजी पर क्विज तक कराया था, जिसमें जाने-माने लोगों ने भी भाग लिया था।
शशि थरूर अपनी अंग्रेजी को लेकर उस वक्त इंटरनेट पर छा गए थे जब उन्होंने farrago, rodomontade, snollygoster जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। शशि थरूर के इन शब्दों का इस्तेमाल करने पर इंटरनेट पर लोगों ने सिर खुजा लिया। rodomontade तो वकायदा गूगल के ट्रेंड तक में चला। अगर आपको याद नहीं है तो एकबार फिर बता दें कि farrago का इस्तेमाल थरूर ने पत्रकार अर्नब गोस्वामी के लिए किया था, जिसका मतलब होता है कि बात को तोड़-मरोड़कर पेश करना और rodomontade का मतलब होता है शेखी बघारना। rodomontade के इस्तेमाल करने पर डेयरी उत्पादों के बड़े ब्रांड अमूल्य ने तो थरूर का कार्टून तक बना दिया था।
snollygoster का इस्तेमाल थरूर ने जुलाई 2017 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए किया था, जिसका मतलब होता है एक चालाक और असैद्धांतिक राजनीतिक। शशि थरूर ने एक और सिर खुजाने वाले शब्द का इस्तेमाल किया था जो डिक्शनरी में मिला ही नहीं था। वह शब्द HOONG HATS था। बाद में पता चला कि यह शब्द उन्होंने गलती से टाइप कर दिया था, वह दरअशल घूंघट लिखना चाहते थे। पिछले दिनों WEBAQOOF शब्द को लेकर थरूर सुर्खियों में आ गए थे। इस शब्द का मतलब उन्होंने खुद बताया था। उनके मुताबिक वेबकूफ का मतलब होता है- वो शख्स जो सोशल मीडिया या इंटरनेट पर दी गई हर जानकारी को सच मानता है।