लक्सर में निजी नर्सिंगहोम पर बड़ी कार्रवाई, लंबे समय से बेखौफ़ कर रहा था लिंग परीक्षण

लक्सर। लकसर में उस समय हड़कम्प मच गया जब हरिद्वार से जवाइन्ट मजिस्ट्रेट नरेंद्र सिंह भंडारी ने अपनी पूरी टीम के साथ लक्सर बहचर्चित निजी नर्सिंग होम पप्पू नर्सिंगहोम पर छापा मारा उस समय नर्सिंग होम में लिंग परीक्षण किया जा रहा था टीम ने डॉ यशपाल अग्रवाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और साथ ही अल्ट्रासाउंड मशीन को भी सीज कर दिया पप्पू नर्सिंग होम पर हुई कार्रवाई की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और कुछ देर में सेकड़ो की संख्या में लोग लक्सर कोतवाली पहुंच गए जवाइन्ट मजिस्ट्रेट नरेंद्र भंडारी ने मामले को कोतवाली लक्सर में दर्ज कराया लक्सर पुलिस ने धारा 315 में दर्ज किया

हमने इस पूरी कार्रवाई को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नरेंद्र भडारी से बात की ओर मामले की तह को जानना चाहा तो जवाब में उन्होंने बताया कि पप्पू नर्सिंग होम में हो रहे लिंग परीक्षण की शिकायत लम्बे समय से मिल रही थी जिस पर संज्ञान लेते हुई डी एम सहाब के निर्देशन में इस पर एक प्लान बनाया गया जिसमें एक महिला को भी शामिल किया गया और उसे लिंग परीक्षण कराने के लिये नर्सिंगहोम भेजा गया जहां डा0 यशपाल दुवारा महिला से 20000 रुपयो की मांग की गई महिला ने डॉ सहाब को वही रुपये दिए जो टीम की ओर से महिला को दिये गए थे इसके बाद टीम ने लिंग परीक्षण करते हुये डॉ यशपाल अग्रवाल को मौके पर रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया और साथ ही 15000 हजार रुपये कुछ सी डी कुछ कागजात ओर सी सी टीवी फुटेज कम्प्यूटर हार्डडिस्क भी अपने कब्जे में ले लिए ओर डॉ यशपाल अग्रवाल उर्फ डॉ पप्पू को लक्सर कोतवाली लाया गया जहां लक्सर कोतवाली में उसके खिलाफ धारा 315 के तहत मुकद्दमा दर्ज कराया गया ।
जवाइन्ट मजिसट्रेट नरेंद्र भडारी ने बताया कि इस डॉ के खिलाफ लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी जिसपर इस नर्सिंगहोम के खिलाफ इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया इस पूरी कार्रवाई में लगभग 6 घंटे का समय लगा और रात्रि 1:00 बजे तक संयुक्त टीम द्वारा पूरी कागजी कार्रवाई कर ली गई है टीम में आये ए सीएमओ डॉ शाक्या ने भी मामले की पुष्टि की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *