मानषी सहारिया ने जीता द वॉयस किड्स 2, मिला 25 लाख रुपए का चेक

The Voice India Kids 2 की ट्रॉफी 11 साल की मानषी सहारिया ने अपने नाम कर ली है। महीनों तक चले कड़े कॉम्पिटीशन के बाद मानषी इस मशहूर रियलिटी शो का विनर बनीं। मानषी कोच पलक मुच्छल की टीम में थीं। असम की रहने वाली मानषी एक ऐसे गांव से ताल्लुक रखती हैं, जिसकी कुल आबादी मात्र 300 है। ग्रैंड फिनाले में उनकी टक्कर श्रुति गोस्वामी, सकीना मुखिया, गुंतास कौर, निलांजना रॉय और मोहम्मद फाजिल से हुई। श्रुति इस शो की सेकंड रनर अप बनीं, वहीं नीलांजना फर्स्ट रनरअप रहीं। मानषी को जीत की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए का चेक मिला। वहीं, रन अप रहे प्रतिभागियों को 10-10 लाख रुपए मिले। बाकी सभी 6 फाइनलिस्ट को कैडबरी की ओर से गिफ्ट हैंपर मिले।

मानषी ने 3 साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था। वह अपनी मां को गाना गाते सुनती थीं। इतने छोटे कस्बे में ट्रेनर मिलना मुश्किल था, इसलिए उन्होंने हिंदी गाने सुनकर ही अपने गायन में सुधार करना शुरू कर दिया। उनके गांव के लोगों ने पैसे जुटाकर दिए, ताकि वह मुंबई तक आ सकें और वॉयस इंडिया किड्स में हिस्सा ले सकें। जीत से उत्साहित मानषी ने कहा, “सबसे पहले मैं अपने गांव के लोगों को शुक्रिया कहना चाहूंगी, जिन्होंने मेरे टैलेंट पर भरोसा किया और मेरा हौसला बढ़ाया।” मानषी ने कोच पलक मुच्छल को भी शुक्रिया कहा। वहीं, कोच पलक ने भी अपनी शिष्या की जमकर तारीफ की। उन्होंने मानषी को शुभकामनाएं दीं। पलक ने कहा कि इस शो में हिस्सा लेने वाला हर बच्चा एक विनर है, क्योंकि अपने पैशन को फॉलो करने के लिए बहुत ज्यादा हिम्मत की जरूरत होती है। पलक के मुताबिक, इस शो ने बाकी सिंगिंग रियलिटी शो के लिए प्रतिमान काफी ऊपर कर दिया है। बता दें कि यह रियलिटी शो विवादों में भी रहा। इसी शो के एक मेंटर पापोन पर एक बच्ची को जरबन किस करने और उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *