आज से ठीक 25 साल पहले आज के ही दिन धमाकों से हिल गई थी मुंबई, देखें धमाकों की भयावह तस्वीरें

आज से ठीक 25 साल पहले 12 मार्च, 1993 को मुंबई में 12 सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे। इन धमाकों ने मुंबई समेत पूरे देश में दहशत पैदा कर दी थी। अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम ने दुबई में रहते हुए इन धमाकों की योजना बनाई थी। दाऊद के इशारे पर उसके साथी टाइगर मेमन ने अपने भाइयों और अन्य साथियों की मदद से इस खौफनाक हमले को अंजाम दिया था। इस हमले में 257 लोगों की जान गई थी और कुल 713 लोग घायल हुए थे। इसके अलावा देश की करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ था। मुंबई धमाकों की भयावह तस्वीरें आज भी सिहरन पैदा कर देती हैं। (All Express Archive Photos)







