राजधानी दिल्ली में सोमवार को पारे ने पिछले आठ सालों का तोड़ा रिकॉर्ड
राजधानी दिल्ली में गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को पारे ने पिछले आठ सालों का रिकॉर्ड तोड़ा जब अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि 12 से 16 मार्च के बीच का औसत तापमान 29 डिग्री सेल्सियस माना जाता है। भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन दिनों तक राहत के कोई आसार नहीं है, लेकिन 15 मार्च के बाद मौसम में थोड़ी नरमी आ सकती है।
दिल्ली में इस बार गर्मी कुछ जल्दी ही आ गई और फरवरी के अंतिम हफ्ते से ही पारे के रुख में तेजी से बदलाव दिखा। पिछले 4 दिनों से अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से अधिक था, लेकिन सोमवार को यह लगभग 35 डिग्री के पास चला गया। सोमवार 12 मार्च को अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री अधिक 16.4 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार पिछले आठ सालों का सबसे गर्म दिन साबित हुआ। वहीं मार्च महीने में अधिकतम तापमान ने वर्ष 2008 में 37.5 डिग्री, 2010 में 39.2 डिग्री तथा 2017 में 38.8 डिग्री पर पहुंचकर रिकॉर्ड बनाया था।
इस महीने में अब तक का सबसे अधिक तापमान 31 मार्च 1945 को 40.6 डिग्री दर्ज किया जा चुका है। निजी मौसम एजंसी स्काइमेट के वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ जीपी शर्मा के मुताबिक मार्च महीने का औसत तापमान 29 डिग्री है जबकि इस साल इस महीने के शुरुआती 12 दिनों में रिकॉर्ड किए गए तापमान का औसत 32 डिग्री है। यह आने वाले दिनों में और ऊपर जा सकता है।