कांग्रेस की रेणुका चौधरी ने नरेश अग्रवाल से पूछा- क्या यही मर्द की पहचान है?
समाजवादी पार्टी (सपा) की नेता जया बच्चन पर भाजपा में शामिल हुए नरेश अग्रवाल की टिप्पणी पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य रेणुका चौधरी ने नरेश अग्रवाल की तीखी आलोचना की है। रेणुका ने कहा, ‘जया जी एक अचीवर हैं। अमिताभ बच्चन से शादी होने से पहले भी वह जया बहादुरी के नाम से प्रसिद्ध थीं। सारी पार्टी घूमते हैं (नरेश अग्रवाल), फायदा देख कर दूसरी पार्टी में कूद पड़ते हैं, ये मर्द की पहचान है? वह (नरेश अग्रवाल) क्या सोचते हैं इसका कोई मतलब नहीं है। सवाल यह है कि बीजेपी क्या कर रही है।’ बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी सपा के पूर्व नेता नेरश अग्रवाल के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा, ‘यह बहुत दुखद है। यदि निर्वाचित प्रतिनिधि ही इस तरह से बात करेंगे तो उनमें और सड़क छाप रोमियो में क्या फर्क रह जाएगा। यहां तक कि फिल्मों में पुरुष भी नाचते-गाते हैं तो इस तरह की बातें सिर्फ महिलाएं के लिए क्यों कही जाती हैं?’ बता दें कि नरेश अग्रवाल सपा की ओर से राज्यसभा का टिकट नहीं मिलने से बेहद नाराज थे। उन्होंने 12 मार्च को औपचारिक तौर पर बीजेपी का दामन थामा था। इसके बाद नरेश अग्रवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने उनकी जगह जया बच्चन को तरजीह देने पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, ‘मेरी तुलना फिल्म अभिनेत्री से की गई जो फिल्मों में नाचती थीं।’ इससे प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी असहज हो गए थे। पार्टी ने अग्रवाल के इस बयान से खुद को अलग कर लिया था।
Jaya ji is an achiever,even before marrying Amitabh Bachchan she was famous as Jaya Bhaduri. Saari party ghumte hain(Naresh Agrawal), fayda dekh ke dusri party mein kood padte hain, ye mard ki pehchan hai? What he thinks doesn't matter,question is what is BJP doing?: R.Chowdhury pic.twitter.com/TJRYGeEkNM
— ANI (@ANI) March 13, 2018
It is sad, if elected representatives will talk like that then what is the difference between them and roadside romeos? Even men dance & sing in movies then why are such things said only for women?: Union Minister Harsimrat Kaur Badal on Naresh Agrawal pic.twitter.com/bjwGAjrqdy
— ANI (@ANI) March 13, 2018
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जया बच्चन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर नरेश अग्रवाल को सार्वजनिक तौर पर लताड़ लगाई थी। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘श्री नरेश अग्रवाल बीजेपी में शामिल हुए हैं, उनका स्वागत है। लेकिन, जया बच्चन जी के विषय में उनकी टिप्पणी अनुचित और अस्वीकार्य है।’ आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने भी सुषमा स्वराज के बयान का स्वागत किया था। AAP नेता ने ट्वीट किया था, ‘एक भीषण अवसरवादी की भाषाई लंपटता को सार्वजनिक रूप से लताड़ कर आपने अपने प्रति हमारा आदर और प्रगाढ़ कर लिया सुषमा दी।’ जया बच्चन पर दिए गए बयान को लेकर चौतरफा निंदा होने के बाद नरेश अग्रवाल ने खेद जताया था। उन्होंने सफाई देते हुए कहा, ‘मेरे बयान से किसी को कोई कष्ट हुआ है तो मुझे उसका खेद है। मुझे सपा ने टिकट देना उचित नहीं समझा और जया बच्चन को टिकट दिया। मैं किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहता हूं और खेद जताता हूं।’ नरेश अग्रवाल ने कहा, ‘मेरे बयान को मीडिया ने अलग तरीके से दिखाया। मेरा किसी को दुख पहुंचाने का इरादा नहीं था। मैं अपने शब्द वापस लेता हूं।’ हालांकि पत्रकारों द्वारा बार-बार माफी मांगने के सवाल पर भी अग्रवाल ने अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगी। उन्होंने उल्टे पूछा, ‘खेद शब्द का मतलब समझते हैं आप?’