उत्तर प्रदेश उपचुनावों नतीजों पर सोशल मीडिया के बोल- बीजेपी को गोरखपुर में मरे इन बच्चों की हाय लगी
बुधवार को उत्तर प्रदेश के दो लोकसभा उपचुनावों के परिणाम घोषित हुए। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के फूलपुर लोकसभा सीटों पर 11 मार्च को उपचुनाव हुआ था। ये दोनों सीटें सीएम योगी और केशव मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई थीं। बुधवार को जो नतीजे सामने आए उसने भारतीय जनता पार्टी को बेहद निराश किया है। जहां फूलपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल ने बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल से 59,613 वोटों से चुनाव जीत लिया है वहीं गोरखपुर में 21,961 वोटों से भारतीय जनता पार्टी की हार हुई है। गोरखपुर की सीट 1989 से ही गोरखधाम मठ या बीजेपी के खाते में ही रही थी। खुद प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ यहां से 15 साल से ज्यादा समय तक सांसद रह चुके हैं। इस सीट पर उपचुनाव में योगी आदित्य नाथ की साख दांव पर थी।
सोशल मीडिया में दोनों सीटों पर बीजेपी की हार पर लोग लिख रहे हैं कि अगस्त में जो बच्चे मरे थे आज गोरखपुर ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है। वहीं बहुत से यूजर्स ये भी लिख रहे हैं कि आॉक्सीजन की कमी से मरे इन बच्चों की माताओं की हाय बीजेपी को लग गई। बता दें कि पिछले साल अगस्त के महीने में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाइ रुक जाने के चलते कई बच्चों की मौत हो गई थी।
गोरखपुर के मासूम बच्चों की माँओं की आह लगी है। #BypollResults
— Vipin Rathaur (@VipinRathaur) March 14, 2018
इन नन्हें फ़रिश्तों को वापस तो नही लाया जा सकता, लेकिन आज गोरखपुर और फूलपुर ने फिर एक बार सच्ची श्रद्धांजलि दी है, क़बूल हो।
काश ! RIP का मतलब “Return If Possible” होता..।
—“दिया” कभी भी जला हो, “दिवाली” तो आज है। pic.twitter.com/GLzZeFIdjq— Jitu Patwari (@jitupatwari) March 14, 2018
योगी जी का गोरखपुर के लोगो ने राजनैतिक एनकाउंटर कर दिया है !!!#Gorakhpur
— पिंकू शुक्ला (IPS) (@shuklapinku) March 14, 2018
गोरखपुर में योगीजी की हार आज उन 1000 बच्चो को श्रद्धांजलि है जिसने ऑक्सीजन के कारण तङप तङप के जान दिये थे। यह हार उन माताओं के लिए इंसाफ है जिन्होंने योगीजी की निष्ठुर रवैये से अपने नन्हे नौनिहालो को बेवस मरते देखा था।
— Lalu Prasad Yadav (@ModiLeDubega) March 14, 2018
उत्तर प्रदेश में बदमाशों के खात्मे का सिलसिला जारी। गोरखपुर में किया एक बड़े गुंडे को ढेर।
— Rofl Gandhi (@RoflGandhi_) March 14, 2018