GTU Result 2018: घोषित हुए गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी दिसंबर परीक्षा के नतीजे, यहां करें चेक
Gujarat Technological University Winter Session 2017 Results Declared: गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (Gujarat Technological University, GTU), अहमदाबाद ने शीत सत्र 2017 के नतीजे जारी कर दिए हैं। यूनिवर्सिटी ने डिप्लोमा कोर्स (DIPL) के पहले सेमेस्टर (रेग्यूलर और रिमेडियल), चाथे सेमेस्टर (रिमेडियल) और पांचवें सेमेस्टर (रेग्यूलर और रिमेडियल) के छात्रों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षार्थी अपने नतीजे ऑनलाइन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा और भी कई कोर्सेज के नतीजे घोषित किए गए हैं। पब्लिक हेल्थ के बैचलर्स कोर्स के पहले सेमेस्टर (रिमेडियल), दूसरे सेमेस्टर (रिमेडियल), तीसरे सेमेस्टर (रेग्यूलर और रिमेडियल) और चौथे सेमेस्टर (रिमेडियल) के परिणाम घोषित हो चुके हैं। सभी परीक्षाएं दिसंबर 2017 में आयोजित हुई थीं। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर BA, BE, BH, BL, BPH, DA, DIPL, DPH, FD, IC, MAM, MPH, MPM, MTM और PDDC कोर्सेज के नतीजे उपलब्ध हैं।
चलिए अब आपको बताते हैं नतीजे चेक करने का तरीका। सबसे पहले यूनिवर्सिटी की वेबसाइट https://www.gtu.ac.in/ पर जाएं। अब रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें या फिर सीधे ब्राउजर के एड्रेस बार में सीधे “https://www.gtu.ac.in/result.aspx” डालें। रिजल्ट पेज खुल जाएगा। आपके सामने विभिन्न कोर्सेज की सूची होगी। अपना कोर्स सिलेक्ट करें। अब आपको अपनी डिटेल्स भरनी होगी। अपना एग्जाम सेमेस्टर, एनरोलमेंट नंबर, सीट नंबर और कोड डालकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें। अब आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें रिजल्ट जारी होने के बाद यूनिवर्सिटी की वेबसाइट क्रैश हो गई थी लेकिन अब छात्र आसानी से अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।