PHOTOS: अहमदाबाद रोडशो में शिंजो आबे ने पहनी मोदी स्‍टाइल जैकेट, पत्‍नी ने भी सलवार-सूट पर डाला दुपट्टा

narendra modi, shinzo abe, japan pm, modi jacket, modi style jacket, Ahmedabad roadshow

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे अपने दो दिवसीय भारत दौरे के लिए बुधवार को यहां पहुंच गए हैं। हमेशा की तरह अपने मेहमानों से गर्मजोशी से गले मिलने वाले पीएम मोदी इस बार भी उसी अंदाज में नदर आए। दोनों ने गर्मजोशी से एक दूसरे को गले लगाया।

narendra modi, shinzo abe, japan pm, modi jacket, modi style jacket, Ahmedabad roadshowशिंजो इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विभिन्न मुद्दों पर वार्ता करेंगे और दोनों ही नेता महत्वाकांक्षी 1.08 लाख करोड़ रुपये (17 अरब डॉलर) की अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना की नींव रखेंगे। विशेष आदर दिखाते हुए, मोदी व्यक्तिगत रूप से अबे का स्वागत करने के लिए वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे।

narendra modi, shinzo abe, japan pm, modi jacket, modi style jacket, Ahmedabad roadshowशिंजो के साथ शिंजो की पत्नी अकाई आबे ने भारत की जमीं पर आकर सिर झुकाकर नमन किया।

दिलचस्प ये है कि अहमदाबाद रोडशो के दौरान जहां जापान पीएम शिंजो आबे ने मोदी स्‍टाइल जैकेट पहने नजर आए तो वहीं उनकी पत्‍नी ने भी सलवार-सूट पर डाला दुपट्टा डाला। जो बाकई मनमोहक नजारा था।

narendra modi, shinzo abe, japan pm, modi jacket, modi style jacket, Ahmedabad roadshowएयरपोर्ट के बाद दोनों नेता ऐतिहासिक साबरमती आश्रम और पुराने शहर की 16वीं शताब्दी की सिदी सैय्यद मस्जिद देखने गए।

narendra modi, shinzo abe, japan pm, modi jacket, modi style jacket, Ahmedabad roadshowमोदी और आबे ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से अपना रोडशो शुरू किया।

narendra modi, shinzo abe, japan pm, modi jacket, modi style jacket, Ahmedabad roadshowइसके बाद तीनों ने साबरमती आश्रम में महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। दोनों नेताओं ने साबरमती रिवरफ्रंट पर भी कुछ देर वक्‍त बिताया।

narendra modi, shinzo abe, japan pm, modi jacket, modi style jacket, Ahmedabad roadshowशिजों के लिए अहमदाबाद की सड़कों पर भारी भीड़ दिखी।

narendra modi, shinzo abe, japan pm, modi jacket, modi style jacket, Ahmedabad roadshowआपको बता दें कि मोदी और अबे गुरुवार को साबरमती रेलवे स्टेशन के पास एथलेटिक स्टेडियम में हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद, दोनों नेता गांधीनगर में 12वीं वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन करेंगे, जिसमें कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *