PHOTOS: अहमदाबाद रोडशो में शिंजो आबे ने पहनी मोदी स्टाइल जैकेट, पत्नी ने भी सलवार-सूट पर डाला दुपट्टा
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे अपने दो दिवसीय भारत दौरे के लिए बुधवार को यहां पहुंच गए हैं। हमेशा की तरह अपने मेहमानों से गर्मजोशी से गले मिलने वाले पीएम मोदी इस बार भी उसी अंदाज में नदर आए। दोनों ने गर्मजोशी से एक दूसरे को गले लगाया।
शिंजो इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विभिन्न मुद्दों पर वार्ता करेंगे और दोनों ही नेता महत्वाकांक्षी 1.08 लाख करोड़ रुपये (17 अरब डॉलर) की अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना की नींव रखेंगे। विशेष आदर दिखाते हुए, मोदी व्यक्तिगत रूप से अबे का स्वागत करने के लिए वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे।
शिंजो के साथ शिंजो की पत्नी अकाई आबे ने भारत की जमीं पर आकर सिर झुकाकर नमन किया।
दिलचस्प ये है कि अहमदाबाद रोडशो के दौरान जहां जापान पीएम शिंजो आबे ने मोदी स्टाइल जैकेट पहने नजर आए तो वहीं उनकी पत्नी ने भी सलवार-सूट पर डाला दुपट्टा डाला। जो बाकई मनमोहक नजारा था।
एयरपोर्ट के बाद दोनों नेता ऐतिहासिक साबरमती आश्रम और पुराने शहर की 16वीं शताब्दी की सिदी सैय्यद मस्जिद देखने गए।
मोदी और आबे ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से अपना रोडशो शुरू किया।
इसके बाद तीनों ने साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। दोनों नेताओं ने साबरमती रिवरफ्रंट पर भी कुछ देर वक्त बिताया।
शिजों के लिए अहमदाबाद की सड़कों पर भारी भीड़ दिखी।
आपको बता दें कि मोदी और अबे गुरुवार को साबरमती रेलवे स्टेशन के पास एथलेटिक स्टेडियम में हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद, दोनों नेता गांधीनगर में 12वीं वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन करेंगे, जिसमें कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।