जोश में बोल गए सुखबीर बादल- हिंदुस्तान रहे या न रहे, अकाली दल बीजेपी के साथ रहेगा
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बाद ने कांग्रेस के खिलाफ एक रैली में अपने सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तारीफ में कुछ ऐसा बोल दिया कि वह उनके ही गले की फांस बन गया। सुखबीर सिंह बादल जोश-जोश में कह गए कि हिंदुस्तान रहे या न रहे, अकाली दल बीजेपी के साथ रहेगा। ऐसे में भाजपा के साथ से रहने वाली बात तो ठीक रही, लेकिन हिंदुस्तान न रहे वाली बात विरोधियों को अखर गई। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया। विरोधियों ने सुखबीर सिंह बादल के इस बयान पर उन्हें चौतरफा घेर लिया। जिसे लेकर अकाली दल और भाजपा की तरफ सफाई भी दी जा रही है कि सुखबीर बादल की ऐसी कोई मंशी नहीं थी, गलती से ऐसा बयान दे दिया। रविवार (18 मार्च) को जालंधर में भाजपा और अकाली दल ने राज्य में कांग्रेस की सरकार के खिलाफ ‘बजाओ ढोल खोलो पोल’ रैली आयोजित की थी। इस मौके पंजाब बीजेपी अध्यक्ष विजय सांपला भी मौदूज थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय सांपला ने सहयोगी अकाली दल को इस मौके पर यह हिदायत दी कि वह बीजेपी के पास जनाधार न होने की बात न सोचे। बीजेपी अध्यक्ष के इतना कहने के बाद अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने अपना भाजपा प्रेम जताते हुए कहा- ”भारतीय जनता पार्टी शिरोमणि अकाली दल का दिल है, उनको भाजपा के साथ ही जीना और मरना है। भाजपा के साथ कोई रहे या न रहे, हिंदुस्तान रहे या ना रहे हम तो आपके साथ ही रहेंगे।”
सुखबीर सिंह बादल के इस बयान पर बवाल कट गया। बीजेपी ने सफाई में कहा कि सुखबीर सिंह बादल गलती से ऐसा बोल गए, उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं थी। इसी से मिलती जुलती सफाई शिरोमणि अकाली दल की तरफ से दी गई। अकाली दल ने सुखबीर सिंह बादल के बयान पर विरोधियों के आपत्ति जताने तो फिजूल का बखेड़ा करार दिया। कहा जा रहा कि पूर्वोत्तर में मिली सफलता के बाद पंजाब में भी बीजेपी की हौसले बुलंद हैं।