ED ने नक्सल नेताओं की 68 लाख की संपत्ति कुर्क की
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में बिहार में दो शीर्ष नक्सली नेताओं की 68 लाख रुपए की संपत्तियों की कुर्की की है। केंद्रीय जांच एजंसी द्वारा पिछले महीने झारखंड के एक उग्रवादी कमांडर संदीप यादव की 86 लाख रुपए की संपत्तियों की कुर्की किए जाने के बाद शीर्ष नक्सल नेतृत्व के खिलाफ इस तरह की यह दूसरी कार्रवाई है। ताजा कार्रवाई बिहार के भाइयों प्रद्युम्न शर्मा और प्रमोद शर्मा के खिलाफ की गई। धन शोधन निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज करने के लिए राज्य पुलिस द्वारा इन नक्सली नेताओं के खिलाफ दर्ज67 एफआइआर और आरोप पत्रों पर ईडी ने संज्ञान लिया।
ईडी ने एक बयान में कहा, उनके खिलाफ आइपीसी की विभिन्न धाराओं, सशस्त्र अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम), आपराधिक षड्यंत्र, हत्या, हत्या का प्रयास, उगाही और विभिन्न चल और अचल संपत्तियों में अपराध के पैसों को निवेश करने के आरोप लगाए गए है। प्रद्युम्न नक्सलियों की बिहार-झारखंड के मगध जोन विशेष क्षेत्र का प्रभारी है।
ईडी ने बताया कि प्रमोद उर्फ प्रभाकर जी उर्फ प्रमोद सिंह भाकपा (माओवादी) की बनावर उपक्षेत्र जोनल समिति का सचिव हैं। ईडी ने बताया कि एजंसी ने पाया कि कई ठेकेदार प्रद्युम्न शर्मा की ओर से लेवी इकट्टा कर रहे है। इन ठेकेदारों से ईडी अब पूछताछ कर रही है। बयान में बताया गया कि ताजा कार्रवाई में 67,16,134 रुपए की संपत्तियां कुर्क की गईं और उन्होंने इसमें विभिन्न भूखंडों, एक मकान और बैंक में शेष राशि को शामिल किया।