राहुल गांधी ने जिस एक्‍ट्रेस को बनाया सोशल मीडिया हेड, उनकी मां ने ठोका टिकट का दावा, निर्दलीय लड़ने की धमकी

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की परेशानी खत्‍म होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के तहत कांग्रेस की सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख राम्‍या की मां रंजीता ने बागी तेवर अपना लिए हैं। उन्‍होंने पार्टी नेतृत्‍व से खुद के लिए मांडया विधानसभा से टिकट मांगी है। साथ ही बेटी के लिए पार्टी में उचित पद देने की भी मांग की है। रंजीता ने कांग्रेस पार्टी को चेतावनी दी है क‍ि टिकट न मिलने की स्थिति में वह निर्दलीय उम्‍मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतर जाएंगी। बता दें कि कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने ही राम्‍या को पार्टी में सोशल मीडिया का प्रमुख बनाया था। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने अभी तक तिथि की घोषणा नहीं की है, लेकिन अप्रैल के अंत या मई में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है। चुनाव को देखते हुए टिकट के लिए पार्टी नेतृत्‍व पर दबाव डालने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। ‘न्‍यूज 18’ के अनुसार, रंजीता ने मांडया से चुनाव लड़ने की इच्‍छा जताई है। राम्‍या की मां ने बताया कि उन्‍होंने पार्टी हाईकमान से टिकट देने की मांग की है।

कांग्रेस पार्टी से शिकायत: रंजीता ने बताया कि वह 28 वर्षों से लगातार कांग्रेस के लिए काम कर रही हैं, लेकिन उन्‍हें अब तक कुछ नहीं दिया गया। उनके अनुसार, पार्टी के इस रवैये से वह बेहद निराश हैं। रंजीता ने बेटी राम्‍या की भी तारीफ की। उन्‍होंने कहा, ‘यह सच है क‍ि राम्‍या कांग्रेस की सोशल मीडिया सेल की प्रमुख है। यह महत्‍वपूर्ण पद है। लेकिन, मांडया की जनता ये सब नहीं समझती है। पार्टी हाईकमान जब उन्‍हें कोई महत्‍वपूर्ण पद देगी तभी लोगों को बात समझ में आएगी। इसके बाद ही वह मांडया के लोगों के लिए कुछ कर पाएगी। उसे कुछ बेहतर मिलना चाहिए।’ राम्‍या की मां रंजीता को मांडया से ही आने वाले कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री एसएम. कृष्‍णा का करीबी माना जाता था। कृष्‍णा बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट में राम्‍या की नजर मांडया सीट पर होने की बात कही गई थी। हालांकि, उन्‍होंने इसे खारिज कर दिया था। बता दें कि राम्‍या ने 2013 में मांडया से लोकसभा उपचुनाव जीता था, लेकिन 2014 में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी के उम्‍मीदवार सीएस. पुट्टाराजू से सिर्फ 5000 वोटों से हार गई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *