अभिताभ बच्‍चन का शेयर किया ये पुराना तस्‍वीर और कैप्सन हुआ वायरल, लिखा था- फिल्‍मों के लिए ऐसे अप्‍लाई करता था, रिजेक्‍ट तो होना ही था

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक पुरानी तस्वीर अपलोड की है। तस्वीर में बिग-बी एक पेड़ के नीचे कुर्ता-पायजामा पहन कर बैठे नजर आ रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में अमिताभ ने लिखा- 1968 में फिल्मों में काम करने के लिए मेरी जॉब एप्लीकेशन पिक्चर… कोई हैरानी की बात नहीं है कि मुझे रिजेक्ट कर दिया गया।

इस तस्वीर को महज 20 घंटे के भीतर 5 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है। तस्वीर पर कमेंट बॉक्स में लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने लिखा- ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आप बेहतर के लायक थे।

एक अन्य यूजर ने लिखा- आपने बहुत लंबा सफर तय किया है… आपसे नफरत करने वालों के लिए यह बहुत बड़ा सबक है कि कभी किसी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। गणेश नाम के एक यूजर ने लिखा- रिजेक्ट किया गया था इसीलिए इतिहास रचा गया। अमिताभ बच्चन से सिर्फ प्रेरणा, प्यार औऱ सम्मान मिलता है। मालूम हो कि डॉ. हरिवंश राय बच्चन के पुत्र अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में बहुत स्ट्रगल किया था और उनके पिता ने कभी भी अपने बेटे को पैराशूट लैंडिंग का सहारा नहीं दिया। अमिताभ को तमाम जगहों से रिजेक्ट किया गया था और उन्हें खूब स्ट्रगल करना पड़ा था।

 

My application picture for a job in movies .. 1968.. no wonder I was rejected !!

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *