पूर्व आप नेता ने शेयर किया नवजोत सिंह सिद्धू का ”सुपर गिरगिट” वाला वीडियो, तंज भी कसा
आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और स्वराज इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट योगेंद्र यादव ने बीजेपी से कांग्रेस में शामिल होने वाले नवजोत सिंह सिद्धू का ‘सुपर गिरगिट’ वाला वीडियो शेयर करते हुए जोरदार तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि आज अगर किसी को कोई वीडियो देखना है तो इसे जरूर देखना चाहिए। साथ ही उन्होंने सिद्धू के भाषणों को महज कोरी लफ्फाजी करार दिया है। यादव ने कहा, ‘अगर कोई वीडियो देखना है तो इसे जरूर देखें। देखें और खूब हंसे, लेकिन सिर्फ हंसे नहीं सोचे भी। यह कहां आ गए हम? क्या राजनीति इस कोरी लफ्फाजी के बिना हो नहीं सकती?’
दरअसल, आप के पूर्व नेता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सिद्धू के दो भाषणों की तुलना की गई है। एक भाषण 2014 लोकसभा चुनाव से पहले यानी 2013 का है तो दूसरा भाषण हाल ही में हुए कांग्रेस महाधिवेशन का है। 2013 वाले भाषण में जहां सिद्धू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की तारीफ करते दिख रहे हैं तो वहीं 2018 वाले भाषण में वह कांग्रेस, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो के हेडर में लिखा गया है कि नवजोत सिंह सिद्धू का भाषण सुनने के बाद देश के सारे ‘गिरगिट’ सामूहिक आत्महत्या करने की तैयारी में हैं।
अगर आज कोई एक वीडियो देखना है तो इसे जरूर देखें।
देखें और खूब हंसे!
लेकिन सिर्फ हंसे नहीं,सोचे भी।
क्या यह केवल एक व्यक्ति का चरित्र है?
यह कहां आ गए हम?
क्या राजनीति इस कोरी लफ्फाजी के बिना हो नहीं सकती? pic.twitter.com/FlGlgcv5lA— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) March 21, 2018
2013 और 2018, दोनों ही भाषणों में सिद्धू ने ‘बुलबुला वाला’ उदाहरण दिया है, लेकिन अंतर इतना है कि पहले वीडियो में वह उदाहरण बीजेपी की तारीफ में दिया गया था तो दूसरे में कांग्रेस की तारीफ में। 2013 वाले भाषण में सिद्धू ने कहा, ‘गौरवपूर्ण बिताया हुआ एक घंटा कीर्ति रहित युगों से कहीं बेहतर है। बुलबुला चाहे एक पल जिए दरिया में सबसे ऊंचा होकर जीता है, नरेंद्र भाई का जीवन ऊंचा है, भारतीय जनता पार्टी मेरी जननी है।’ वहीं 2018 वाले भाषण में सिद्धू ने फिर से बुलबुले का उदाहरण दिया, लेकिन इस बार कांग्रेस की तारीफ में। उन्होंने कहा कि अधिवेशन को संबोधित करने का मौका उन्हें दिया गया, जो कि उनके लिए सबसे गौरवपूर्ण पल था। आपको बता दें कि कांग्रेस के 84 वें अधिवेशन के दौरान सिद्धू ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से माफी मांगी और उनकी जमकर तारीफ की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘मैने गंगा नहा ली सर, आपके चरणों में सिर रखकर। आप सरदार भी हैं और असरदार भी।’