राज बब्बर के इस्तीफे पर आई कांग्रेसी सांसद की सफाई, बोले- पद छोड़ने की बात अफवाह
“राज बब्बर ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है।” यह दावा पार्टी ने बुधवार (21 मार्च) को किया है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने इस मसले पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि राज बब्बर के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की जितनी खबरें आईं, वे सभी बेबुनियाद हैं। बता दें कि मंगलवार (20 मार्च) की रात को खबरें आई थीं कि राज बब्बर ने यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। बाद में बब्बर ने एक ट्वीट किया, जिससे उनके इस्तीफे को लेकर भ्रम और भी बढ़ गया। बब्बर ने अपने ट्वीट में नामी कवि केदारनाथ सिंह को याद किया। लिखा, “अंत में मित्रों, इतना ही कहूंगा कि अंत महज एक मुहावरा है, जिसे शब्द हमेशा अपने विस्फोट से उड़ा देते हैं।”
अंत में मित्रों,
इतना ही कहूंगा
कि अंत महज एक मुहावरा है
जिसे शब्द हमेशा
अपने विस्फोट से उड़ा देते हैं ….उनकी ऐसी पंक्तियां उन्हें कहां हमसे दूर होने देंगी । कविवर केदारनाथ सिंह जी को विनम्र श्रद्धांजलि pic.twitter.com/UvqkPDFImy
— Raj Babbar (@RajBabbarMP) March 20, 2018
तिवारी ने इस संबध में बुधवार को पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि बब्बर के ट्वीट को गलत तरीके से लिया गया। वह दिवंगत केदारनाथ सिंह को श्रद्धांजलि दे रहे थे जो कि उनके ट्वीट में भी स्पष्ट हो रहा था। कांग्रेसी सांसद के अनुसार, राज बब्बर के इस्तीफे की खबरें पार्टी की छवि खराब करने के लिए उड़ाई गईं। रिपोर्ट्स के अनुसार, बब्बर आज शाम तक सूबे की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे, जहां वे इस मसले पर स्थिति साफ कर सकते हैं।
तिवारी ने इसके अलावा बताया कि नरेंद्र मोदी की सरकार इराक के मोसुल में चार साल पहले फंसे 39 भारतीयों की जान बचाने में विफल साबित हुई है। इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने उनका अपहरण कर हत्या कर दी थी। कांग्रेसी सांसद का आरोप है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस संबंध में तीन बार सदन को गुमराह किया। गौरतलब है कि कांग्रेस के 84वें अधिवेशन के बाद गोवा कांग्रेस अध्यक्ष ने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद खबर आई कि गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने भी इस्तीफा दे दिया। तीसरे दिन यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर के इस्तीफे की भी खबरें आने लगीं।